Edited By Smita Sharma, Updated: 14 Feb, 2025 01:52 PM
![kriti sanon s romantic moment with rumored boyfriend kabir bahia at wedding](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_13_51_493628692kritisanons-ll.jpg)
कृति सेनन बीते काफी समय से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। काफी समय से कृति सेनन और कबीर बहिया के अफेयर की खबरें आ रही हैं, पर दोनों आज तक अपने रिलेशनशिप पर खुलकर सामने नहीं आए हालांकि, कृति को कई बार कबीर के साथ स्पॉट किया गया है। हाल ही दोनों...
मुंबई: कृति सेनन बीते काफी समय से अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। काफी समय से कृति सेनन और कबीर बहिया के अफेयर की खबरें आ रही हैं, पर दोनों आज तक अपने रिलेशनशिप पर खुलकर सामने नहीं आए हालांकि, कृति को कई बार कबीर के साथ स्पॉट किया गया है।
हाल ही दोनों जब कलीना एयरपोर्ट पर नजर आए तो यूजर्स के मन में सवाल उठा कि कृति और कबीर कहां जा रहे हैं? अब एक वीडियो आया है जिसमें कृति और कबीर बहिया एक शादी में नजर आ रहे हैं। शादी से उनका एक रोमांटिक पल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/13_32_249216180kriti-sanon-1.jpg)
वीडियो में कृति सेनन ब्लैक कलर के गाउन में स्टनिंग दिख रही हैं। वह कबीर बहिया से बात करती नजर आ रही हैं। कबीर बात करते हुए कृति के कंधे पर हाथ रख लेते हैं। इस रोमांटिक पल को देख फैंस का दिल भी पिघल गया और कमेंट्स कर रहे हैं।
मालूम हो कि कबीर बहिया यूके बेस्ड बिजनसमैन हैं। कृति और कबीर के अफेयर की खबरें तब आना शुरू हुईं जब एक्ट्रेस के बर्थडे पर दोनों ग्रीस गए थे। वहां से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं।