Emotional: कभी छोटी सी तिशा को बाहों में भरकर मां तान्या ने किया था दुलार, सोचा नहीं था डोली से पहले उठ जाएगी अर्थी
Edited By suman prajapati, Updated: 24 Jul, 2024 03:07 PM

एक्टर-प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा अब इस दुनिया में नहीं रही। उनका 20 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया और वह 18 जुलाई को इस दुनिया से अलविदा कह गईं। बेटी के असामयिक निधन से उनका परिवार टूट गया और मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस तरह...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर-प्रोड्यूसर कृष्ण कुमार की बेटी तिशा अब इस दुनिया में नहीं रही। उनका 20 साल की उम्र में कैंसर से निधन हो गया और वह 18 जुलाई को इस दुनिया से अलविदा कह गईं। बेटी के असामयिक निधन से उनका परिवार टूट गया और मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस तरह जवान बेटी के इस दुनिया से चले जाने के गम को परिवार भुला नहीं पा रहा। इसी बीच तिशा का बचपन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी मां तान्या उन्हें बाहों में झूला रही है। उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि तिशा की शादी से पहले ही उसकी अर्थी उठ जाएगी। यह वीडियो देख हर कोई इमोशनल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तिशा की उनकी मां संग बचपन से लेकर अब तक की कई तस्वीरें हैं। वीडियो की शुरुआत में तान्या अपनी बेटी को बांहों में लेकर खूब दुलार कर रही हैं। इसके बाद तिशा बड़े में खूब मस्ती करती नजर रही है। कई तस्वीरों में वह अपने पापा तो कईयों में मां के साथ नजर आ रही है। वहीं, आखिरी में मां बेटी एक दूजे संग मस्ती करती दिखाई दे रही हैं। यह वीडियो देख किसी को भी यकीन नही हो रहा कि तिशा अब इस दुनिया में नहीं रहीं।
जवान बेटी को खोने से तिशा के मां-बाप की हालत बेहाल है। उनके अंतिम संस्कार में भी तान्या संग बेटी को विदा कर बुरी तरह टूटी नजर आई थीं।
Related Story

तान्या मित्तल पर डिजाइनर ने लगाए आरोप, नहीं की 800 साड़ियों की पेमेंट! कहा- क्या मैं बेवकूफ हूं, जो...

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में इमोशनल हुईं कंगना रनौत, कहा- हेमा जी को देखकर हमें और भी दुख हो रहा

धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में बेहद इमोशनल दिखे सनी देओल, पापा के निधन के बाद पहली बार नजर आए बॉबी देओल

चेहरे पर मायूसी लिए धर्मेंद्र की प्रेयर मीट से बाहर निकलीं ऐश्वर्या राय, आंसुओं को कैमरों से छुपाने...

'हम हमेशा साथ हैं पापा, चाहे स्वर्ग हो या पृथ्वी..धर्मेंद्र के बर्थडे पर बेटी एशा का भावुक पोस्ट,...

दिलीप कुमार की 103वीं जयंती पर सायरा बानो का भावुक पोस्ट, कहा- 'हर साल जब यह दिन आता है, तो मेरे...

बेटी का नाम अनाउंस करने के बाद अब सिद्धार्थ ने बताया इसका असली मतलब, बेहद खूबसूरत है ‘सरायाह’ का...

Dharmendra Last Poem: ‘आज भी जी करता है, पिंड अपने नू जावां...’, इक्कीस के टीज़र में धर्मेंद्र की...

यामी गौतम ने फिल्म ‘हक़’ की सफलता पर फैंस से कही दिल की बात, उनकी यही सोच बनाती है सबसे खास

कृति सेनन का रेड सी फिल्म फेस्टिवल के ‘वीमेन इन सिनेमा’ इवेंट में दिखा खास अंदाज