शक्ति कपूर का भी अपहरण करना चाहते थे किडनैपर्स, पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

Edited By Rahul Rana, Updated: 16 Dec, 2024 03:31 PM

kidnappers wanted to kidnap shakti kapoor also police arrested four accused

किडनैपिंग गैंग के गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि शक्ति कपूर भी किडनैपर्स के निशाने पर थे। सुनील पॉल और मुश्ताक खान के बाद अब शक्ति कपूर का नाम भी सामने आया है, और पुलिस उनकी सुरक्षा के लिए सतर्क हो गई है।

बाॅलीवुड तड़का : कॉमेडियन सुनील पॉल और मुश्ताक ख़ान के बाद बॉलीवुड अभिनेता शक्ति कपूर भी किडनैपर्स के निशाने पर थे। इस मामले में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ, जिसने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के बाद यह बात सामने आई कि किडनैपर्स शक्ति कपूर का अपहरण करने की योजना बना रहे थे।

किडनैपिंग मामले में हुआ बड़ा खुलासा

मुश्ताक ख़ान के इवेंट मैनेजर शिवम यादव ने 9 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने किडनैपर्स को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ में यह सामने आया कि वो शक्ति कपूर को अपहरण के लिए निशाना बना रहे थे। पुलिस ने बताया कि इस गैंग के सदस्य बिजनौर जिले में छिपे हुए थे और उन्हें गिरफ्तार किया गया। पुलिस की जांच अब भी जारी है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

शक्ति कपूर भी थे किडनैपर्स के निशाने पर

आरोपियों ने यह भी बताया कि श्रद्धा कपूर के पिता यानी शक्ति कपूर का अपहरण करने का पूरा प्लान तैयार किया गया था। फिलहाल, इस किडनैपिंग गैंग के 10 सदस्य हैं, जिनमें से 4 को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी 6 की तलाश जारी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और सभी आरोपियों को पकड़ने के लिए काम कर रही है।

सुनील पॉल और मुश्ताक ख़ान का अपहरण

इस गैंग का पहला शिकार 2 दिसंबर को सुनील पॉल बने थे, जब वह एक इवेंट के लिए जा रहे थे। उन्हें किडनैप कर लिया गया था, लेकिन वह सुरक्षित हैं। इसके पहले, 20 नवंबर को मुश्ताक ख़ान का अपहरण हुआ था। मुश्ताक़ को भी एक इवेंट से लौटते वक्त किडनैप किया गया था और उनसे 1 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी। हालांकि, दोनों अब अपने परिवारों के साथ सुरक्षित हैं।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!