Edited By Smita Sharma, Updated: 13 Dec, 2024 11:41 AM
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। बीते कई समय से शक्ति कपूर की लाडली का नाम राइटर राहुल मोदी संग जुड़ रहा है हालांकि दोनों के ब्रेकअप की खबरों भी सामने आई थीं। लेकिन अब दोनों ने एक तस्वीर के जरिए...
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में आ गई हैं। बीते कई समय से शक्ति कपूर की लाडली का नाम राइटर राहुल मोदी संग जुड़ रहा है हालांकि दोनों के ब्रेकअप की खबरों भी सामने आई थीं। लेकिन अब दोनों ने एक तस्वीर के जरिए दोबारा अटेंशन बटोर ली है।
हाल ही में श्रद्धा ने फैंस के साथ एक ऐसी फोटो शेयर की है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। तस्वीर में हसीना राहुल मोदी संग वड़ा पाव डेट एंजाॅय करती दिख रही हैं। वायरल फोटो दोनों के हालिया ब्रेकअप की अफवाहों को भी खारिज करती दिख रही हैं। तस्वीर शेयर कर श्रद्धा ने बताया इस फोटो को शेयर करते हुए श्रद्धा ने बताया कि राहुल उन्हें पड़ा पाव खिलाने के लिए बाहर लेकर आए हैं।
श्रद्धा ने मुंबई के फेमस स्नैक वड़ा पाव को पकड़े हुए अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की है। इस फोटो को शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा- 'क्या मैं आपको हमेशा वड़ा पाव लेने के लिए धमका सकती हूं।' इसके साथ राहुल मोदी को टैग किया। उन्होंने किशोर कुमार के क्लासिक गाने ये वादा रहा के साथ पोस्ट को शेयर किया है।
पहले दावा किया जा रहा था कि अगस्त 2024 में श्रद्धा और राहुल का ब्रेकअप हो गया था। उस समय अफवाहों में दावा किया गया था कि श्रद्धा ने राहुल और उसके दोस्तों को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है हालांकि राहुल ने उन्हें फॉलो करना जारी रखा।