Edited By Mehak, Updated: 04 Jan, 2025 01:07 PM
कियारा आडवाणी को मुंबई में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसके कारण वह अपनी फिल्म गेम चेंजर के प्रमोशनल इवेंट में हिस्सा नहीं ले सकीं। हालांकि, उनकी अस्पताल में भर्ती होने की वजह अभी तक साफ नहीं हुई है, और फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं।...
बाॅलीवुड तड़का : फिल्म गेम चेंजर में राम चरण के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को लेकर एक ताजा अपडेट सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कियारा आडवाणी आज मुंबई में अपनी फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में आने वाली थीं, लेकिन वह वहां नहीं आ पाई।
सूत्रों के अनुसार, कियारा को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि, उनकी अस्पताल में भर्ती होने की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है, लेकिन फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और जल्दी से जल्दी उनकी तबियत में सुधार होने की उम्मीद कर रहे हैं।
फिलहाल, प्रोडक्शन टीम ने इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही कियारा की सेहत को लेकर और जानकारी सामने आएगी। हम सभी कियारा के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।