खत्म हुई फिल्म ‘परम सुंदरी’ की केरल शूटिंग, सिद्धार्थ मल्होत्रा ने तस्वीर शेयर कर दी जानकारी

Edited By suman prajapati, Updated: 18 Feb, 2025 05:51 PM

kerala shooting of the film  param sundari  is over sidharth malhotra informed

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर कई दिनों से अपनी आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग में व्यस्त थे। यह फिल्म केरल के खूबसूरत लोकेशन्स में शूट हो रही थी और हाल ही में सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को सूचित किया कि इस...

मुंबई. सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर कई दिनों से अपनी आने वाली फिल्म ‘परम सुंदरी’ की शूटिंग में व्यस्त थे। यह फिल्म केरल के खूबसूरत लोकेशन्स में शूट हो रही थी और हाल ही में सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए फैंस को सूचित किया कि इस फिल्म का केरल शेड्यूल अब खत्म हो गया है। 

 

सिद्धार्थ ने अपनी पोस्ट में लिखा, "फिल्म ‘परम सुंदरी’ के लिए केरल का शानदार शेड्यूल खत्म हुआ। यहां के खूबसूरत नजारे, गजब की ऊर्जा और शानदार यादें हमारे साथ रहेंगी।" उन्होंने इस पोस्ट के साथ एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की, जिसमें सभी बहुत खुश नजर आ रहे थे।

PunjabKesari

 

इससे पहले, केरल के अथिरापल्ली झरने के पास बोटिंग करते हुए सिद्धार्थ और जान्हवी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। दोनों स्टार्स नाव पर सवार होकर रोमांटिक सीन शूट कर रहे थे और तस्वीरों में उनकी बेमिसाल केमिस्ट्री देखने को मिली थी।


 
 ‘परम सुंदरी’ की बात करें तो इस फिल्म की कहानी दो अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों के बीच प्यार की जटिलता को दर्शाती है। सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में ‘परम’ नाम के एक उत्तर भारतीय युवक का किरदार निभा रहे हैं, जबकि जान्हवी कपूर ‘सुंदरी’ नाम की लड़की का रोल कर रही हैं, जो दक्षिण भारत से है। दोनों के बीच की प्रेम कहानी को फिल्म में प्रस्तुत किया जाएगा। 

  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!