'चंद्रमुखी चौटाला' सालगिराह पर पहुंची केदारनाथ, पति के साथ शेयर की बेहद रोमांटिक तस्वीरें
Edited By Punjab Kesari, Updated: 02 Feb, 2018 01:05 PM

टेलीविजन पर ''चंद्रमुखी चौटाला'' के नाम से मशहूर एक्ट्रैस कविता कौशिक अपनी शादी की पहली सालगिराह मना रही हैं। वह अपने पति रोनित बिस्वास के साथ केदारनाथ
नई दिल्ली: टेलीविजन पर 'चंद्रमुखी चौटाला' के नाम से मशहूर एक्ट्रैस कविता कौशिक अपनी शादी की पहली सालगिराह मना रही हैं। वह अपने पति रोनित बिस्वास के साथ केदारनाथ के पास स्थित उसी गांव में इन दिनों घूम रही हैं, जहां पिछले साल उन्होंने रोनित के साथ सात फेरे लिए थे।
यहां दोनों अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। कविता ने शादी की पहली सालगिराह को अनोखे अंदाज में सेलिब्रेट किया। उन्होंने पति रोनित के साथ स्कूल में पढ़ने वाले गांव के बच्चों को खाना खिलाया।

इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दी है। इसके साथ दोनों ने अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं। 
