बेटी को गोद लेने के बाद पहली बार स्पॉट हुईं मिली बॉबी, पति जेक संग शेयर किया खूबसूरत मोमेंट

Edited By suman prajapati, Updated: 22 Aug, 2025 05:36 PM

millie bobby spotted for the first time after adopting daughter

. ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की फेमस एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन ने हाल ही में एक बड़ा और प्यारा सरप्राइज अपने फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने खुलासा किया कि वह और उनके पति जेक बॉन्जियोवी ने एक प्यारी सी बच्ची को गोद लिया है। इस बात की घोषणा के बाद अब मिली...

 न्यू यॉर्क. ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ की फेमस एक्ट्रेस मिली बॉबी ब्राउन ने हाल ही में एक बड़ा और प्यारा सरप्राइज अपने फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने खुलासा किया कि वह और उनके पति जेक बॉन्जियोवी ने एक प्यारी सी बच्ची को गोद लिया है। इस बात की घोषणा के बाद अब मिली बॉबी ब्राउन को पहली बार अपनी बेटी के साथ देखा गया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

 PunjabKesari


21 साल की एक्ट्रेस को इस दौरान अपने पति जेक बॉन्जियोवी के साथ ईस्ट हैम्पटन, न्यू यॉर्क में देखा गया, जहां यह कपल नए पैरेंटहुड के सफर का आनंद लेता नजर आया।

PunjabKesari

इस दौरान मिली ने व्हाइट पैंट के साथ पिंक कलर की कैज़ुअल स्वेटशर्ट पहनी, जिस पर बड़े अक्षरों में "Mother" लिखा हुआ था। न्यू मॉम नो मेकअप लुक में काफी कूल लगीं। दोनों एक बेबी स्ट्रॉलर के साथ नजर आए, जिसमें उनकी बेटी थी।

PunjabKesari

 

यह कपल कूल अंदाज में कॉफी लेते हुए देखा गया।
  
  PunjabKesari


बता दें, इस कपल ने अपनी बेटी के आगमन की घोषणा इंस्टाग्राम पर एक प्यारे से पोस्ट के जरिए की थी। पोस्ट में लिखा गया: "इस गर्मी, हमने अपनी प्यारी बच्ची का स्वागत गोद लेने के जरिए किया।" इस घोषणा के साथ उन्होंने एक प्यारी सी तस्वीर भी शेयर की थी, जिसने फैंस और सेलेब्स के दिलों को छू लिया था।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!