Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Mar, 2025 11:38 AM

बॉलीवुड के शानदार अवॉर्ड शो IIFA का आयोजन इस बार भारत में किया गया। 8 और9 मार्च को जयपुर में हुए इस इवेंट में बॉलीवुड के स्टार्स ने शिरकत की। करीना कपूर, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, कृति सेनन से लेकर नोरा फतेही तक शानदार लुक में नजर आए। उनकी तस्वीरों...
मुंबई: बॉलीवुड के शानदार अवॉर्ड शो IIFA का आयोजन इस बार भारत में किया गया। 8 और9 मार्च को जयपुर में हुए इस इवेंट में बॉलीवुड के स्टार्स ने शिरकत की। करीना कपूर, शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, कृति सेनन से लेकर नोरा फतेही तक शानदार लुक में नजर आए। उनकी तस्वीरों से नजरें हटाना मुश्किल है।

कैटरीना कैफ
IIFA में शामिल होने पहुंचीं कैटरीना कैफ ने अपने लुक से लाइमलाइट लूट ली। इस दौरान एक्ट्रेस गोल्डन गर्ल लुक फ्लॉन्ट करती दिखीं। कैटरीना ने गोल्डन कलर का फिश कट गाउन पेयर किया था जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थीं। मैचिंग ईयररिंग्स और खुले बालों के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया था।

करीना कपूर
सिल्वर कलर के ऑफ शोल्डर हाई स्लिट गाउन में करीना कपूर की हसीन दिख रही थीं। मैचिंग नेकल्स और ब्रेसलेट के साथ बेबो ने अपना लुक पूरा किया था। वहीं खुले बालों के साथ इस लुक में वे किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं। करीना कपूर तो जैसे अवॉर्ड नाइट की जान रहीं।

नोरा फतेही
मरून कलर का वेलवेट बॉडीकॉन पहने नोरा फतेही ने कहर ढाया।इसके साथ उन्होंने सिल्वर नेकलेस पहना था जो उनकी ड्रेस के साथ काफी जच रहा था।

नुसरत भरूचा
नुसरत भरूचा हाई स्लिट स्कर्ट के साथ स्लीव्लेस टॉप पहने स्पॉट हुईं।स्मोकी आई मेकअप और स्लीक बन के साथ प्यारी लगी।

माधुरी दीक्षित
रेड कलर के इस डीपनेक बॉडीकॉन में माधुरी दीक्षित कहर ढा रही थीं।

कृति सेनन
व्हाइट एंड गोल्डन आउटफिट में कृति सेनन अप्सरा लगीं। बंधी हुई चोटी और गोल्डन जूलरी उन्हें साउथ इंडियन लुक दे रही थी।

रेखा
दिग्गज एक्ट्रेस रेखा गोल्डन साड़ी, हैवी जूलरी, बालों में गजरा और मांग में सिंदूर लगाए बहुत खूबसूरत लग रही थीं।