Edited By Shivani Soni, Updated: 24 Jul, 2024 05:29 PM
कातिक आर्यन बॉलीवुड जगत के ऐसे अभिनेता है, जो अपनी कॉमेडी फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन करते नज़र आते है। हाल ही में कार्तिक चंदू चैंपियन फिल्म में दमदार रोले निभाते दिखे थे। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और अब वह साल 2019 की हिट फिल्म पति पत्नी और वो के...
मुंबई :कातिक आर्यन बॉलीवुड जगत के ऐसे अभिनेता है, जो अपनी कॉमेडी फिल्मों में अच्छा प्रदर्शन करते नज़र आते है। हाल ही में कार्तिक चंदू चैंपियन फिल्म में दमदार रोले निभाते दिखे थे। जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और अब वह साल 2019 की हिट फिल्म पति पत्नी और वो के सीक्वल में जल्द दिखेंगे। अभिनेता की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दमाल मचा दिया था। इसी के साथ फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। पति पत्नी और वो.फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे, भूमि पेडनेकर और कृति सेनन ने काम किया था ।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म पति पत्नी और वो के सीक्वल के लिए कार्तिक फाइनल हो चुके है। यह फिल्म के सीक्वल का निर्माण भूषण कुमार और जूनो चोपड़ा करेंगे। वहीं, इसका निर्देशन मुदस्सर अजीज करेंगे। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक छोटे शहर के आम व्यक्ति का किरदार निभाने वाले हैं। इसके लिए वो काफी उत्साहित हैं।
कार्तिक आर्यन को ‘पति पत्नी और वो 2’ की स्क्रिप्ट बेहद पसंद आई है। जैसे ही एक्टर ने इसके लिए हामी भरी तो प्रोड्यूर्स ने इसे जल्द ही शुरू करने का फैसला कर लिया। वैसे ,कार्तिक भूल भुलैया 3 की शूटिंग में व्यस्त है, जैसे फिल्म की शूटिंग खत्म होगी तो वह फिल्म के सीक्वल के लिए शूटिंग शुरू कर देंगे।
बता दें ,कार्तिक अपने हिट कॉमेडी फिल्मों के लिए मशहूर हैं। वह प्यार का पंचनाम फ्रेंचाइजी, सोनू के टीटू की स्वीटी , पति पत्नी और वो , लुका छुपी और भूल भुलैया 2 जैसी फिल्मों से लोगों के दिल जीत चुके हैं। इन दिनों वह भूल भुलैया 3 की शूटिंग कर रहे है ,जो इस साल की मच अवेटेड फिल्मों में से एक होगी। यह दिवाली पर रिलीज होने वाली है।