Edited By Parminder Kaur, Updated: 05 Feb, 2022 04:53 PM
एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ''भूल भुलैया 2'' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर इन दिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच एक्टर का फिल्म से नया लुक सामने आया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
मुंबई. एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर इन दिनों फिल्म की शूटिंग में बिजी है। इसी बीच एक्टर का फिल्म से नया लुक सामने आया है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
तस्वीरों में कार्तिक ब्लैक प्रिंटेड कुर्ते और धोती में नजर आ रहे हैं। एक्टर ने मैचिंग रूमाल सिर बांधा हुआ है। गले और हाथ में एक्टर ने रुद्राक्ष की मालाएं पहनी हुई हैं। कंधे पर एक्टर ने आरेंज कलर का बैग टांगा हुआ है। इस लुक में कार्तिक काफी जच रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
बता दें 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग काफी लंबे समय से चल रही है। कार्तिक फिल्म के लिए काफी मेहनत कर रहें हैं। कार्तिक का फिल्म 'भूल भुलैया 2' से जब पहली बार उनका लुक सामने आया था तो वो बिल्कुल 'भूल भुलैया' के अक्षय कुमार जैसे लग रहे थे। फिल्म में कार्तिक के साथ कियारा अडवाणी और तब्बू हैं। अनीस बाज्मी फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं।