Edited By Konika, Updated: 22 Apr, 2019 11:45 AM
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हाल ही में श्री हरमंदिर साहिब पहुंची। इस दौरान की एक तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की है। तस्वीर में करिश्मा यैलो कलर के सूट के साथ सिर पर दुपट्टा लिए नजर आ रही है। तस्वीर में करिश्मा के पीछे हरमंदिर साहिब के...
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर हाल ही में श्री हरमंदिर साहिब पहुंची। इस दौरान की एक तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टा पर शेयर की है। तस्वीर में करिश्मा यैलो कलर के सूट के साथ सिर पर दुपट्टा लिए नजर आ रही है। तस्वीर में करिश्मा के पीछे हरमंदिर साहिब के दर्शन साफ हो रहे है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन दिया है-'Wonderful end to a spiritual weekend'। फैंस करिश्मा की इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे है।
वहीं कई लोगों ने करिश्मा को ट्रोल भी कर दिया है। एक यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा है- दादी जी लग रही हो 60 साल की। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है-'क्या हाल हो गया है फेस का'। तस्वीर में करिश्मा काफी सिंपल लग रही है।

बता दें कि करिश्मा इन दिनों फिल्मों से दूर है। लेकिन लोलो अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में रहती है। आए दिन करिश्मा किसी पार्टी या इवेंट में स्पॉट हो ही जाती है।
