Edited By Parminder Kaur, Updated: 31 Jan, 2021 02:05 PM
![kareena kapoor spotted with son taimur outside sister karisma kapoor house](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2021_1image_13_59_505280604paru-ll.jpg)
एक्ट्रेस करीना कपूर बहुत जल्द दूसरी बार मां बनने वाली है। इन दिनों एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी टाइम को एंजॉय कर रही है। प्रेग्नेंट करीना जब भी घर से बाहर निकलती है तो मीडिया की नजरों से बच नही पाती है। बीते दिन एक्ट्रेस को बेटे तैमूर के साथ बहन...
मुंबई. एक्ट्रेस करीना कपूर बहुत जल्द दूसरी बार मां बनने वाली है। इन दिनों एक्ट्रेस अपने प्रेग्नेंसी टाइम को एंजॉय कर रही है। प्रेग्नेंट करीना जब भी घर से बाहर निकलती है तो मीडिया की नजरों से बच नही पाती है।
बीते दिन एक्ट्रेस को बेटे तैमूर के साथ बहन करिश्मा कपूर के घर के बाहर स्पॉट किया गया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_03_537545938kareena1.jpg)
तस्वीरों में करीना ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही है। साथ में एक्ट्रेस ने पिंक कलर के स्लीपर पहने हुए हैं। ओपन हेयर्स और फेस मास्क से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हुआ है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_04_114849200kareena2.jpg)
वहीं तैमूर ब्लैक टी-शर्ट और आर्मी कलर की पैंट में दिखाई दे रहे हैं। साथ में तैमूर ने वाइट शूज पहने हुए हैं। टाइगर प्रिंट मास्क से लुक को कम्पलीट किया हुआ है। फैंस इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_04_345134298kareena3.jpg)
काम की बात करें तो करीना बहुत जल्द फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली है। इस फिल्म में एक्ट्रेस आमिर खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_05_002739996kareena4.jpg)
करीना ने प्रेग्नेंसी के दौरान भी बहुत काम किया है। एक्ट्रेस ने कई विज्ञापनों में काम किया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_05_257864053kareena5.jpg)