Edited By suman prajapati, Updated: 24 Aug, 2021 01:22 PM
फिल्म मेकर करण जौहर का शो बिग बॉस ओटीटी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। शो के दूसरे वीकेंड का वार में घर से दो कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए हैं। सबसे कम वोट मिलने के कारण करण नाथ और रिद्धिमा पंडित को घर से बेघर होना पड़ा। दोनों के एलिमिनेशन से न सिर्फ घर...
बॉलीवुड तड़का टीम. फिल्म मेकर करण जौहर का शो बिग बॉस ओटीटी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। शो के दूसरे वीकेंड का वार में घर से दो कंटेस्टेंट्स बाहर हो गए हैं। सबसे कम वोट मिलने के कारण करण नाथ और रिद्धिमा पंडित को घर से बेघर होना पड़ा। दोनों के एलिमिनेशन से न सिर्फ घर वाले बल्कि करण जौहर भी काफी दुखी नजर आ रहे थे।
जैसे ही करण जौहर ही करण नाथ और रिद्धिमा पंडित के एलिमिनेशन की घोषणा की तो सभी कंटेस्टेंट्स रोने लग गए। प्रतीक, अक्षरा और शमिता समेत अन्य कंटेस्टेंट भी रोते नजर आए। करण जौहर ने करण नाथ की तारीफ करते हुए कहा कि उनके इस स्वीट नेचर का ये असर है कि हर कोई उन्हें जाता देख दुखी हो रहा है।
बता दें, इस बार बिग बॉस की शुरुआत में ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर की गई है। हालांकि जल्द ही अब करण जौहर का शो टीवी पर भी ऑनएयर किया जाएगा। टीवी पर ऑन एयर होने के बाद सलमान खान इस शो में होस्ट की भूमिका निभाएंगे। फिलहाल बिग बॉस ओटीटी में करण जौहर की होस्टिंग को अच्छे व्यूज मिल रहे हैं।