घरेलू हिंसा विवाद: 'मेरे साथ मारपीट करती थी निशा,कई बार आते थे सुसाइड के ख्याल' करण मेहरा ने लगाए पत्नी पर आरोप

Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Jun, 2021 04:05 PM

karan mehra alleges nisha rawal used to beat me i start thinking about suicide

टीवी का पाॅपुलर कपल करण मेहरा और निशा रावल के अलग होने की खबर से लगभग सभी शॉक्ड कर दिया है। निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा मामला दर्ज कराया। जिसके बाद करण को पुलिस हिरासत में लिया गया। हालांकि कऱण को खुछ देर में जमानत मिल गई।  निशा रावल ने...

मुंबई: टीवी का पाॅपुलर कपल करण मेहरा और निशा रावल के अलग होने की खबर से लगभग सभी शॉक्ड कर दिया है। निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा मामला दर्ज कराया। जिसके बाद करण को पुलिस हिरासत में लिया गया। हालांकि कऱण को खुछ देर में जमानत मिल गई।  निशा रावल ने मीडिया के सामने आकर भी अपने साथ हुई दर्दनाक कहानी को बयां किया है। निशा के इन आरोपों को करण शुरुआत से ही गलत बता रहे हैं।

PunjabKesari

इसी बीच एक बार फिर करण मेहरा के बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। करण ने निशा के व्यवहार को लेकर बात करते हुए कहा कि उनकी जिंदगी में एक वक्त ऐसा भी आ गया था जब उन्हें सुसाइड के ख्याल आने लगे थे।  एक इंटरव्यू में करण ने कहा-'शुरुआत में निशा मेरे साथ मारपीट भी करती थी। उसको गुस्सा आता है तो वो हाथ पाव चलाती है। उसको समझ में नहीं आता है। मैं अक्सर सोचता रहा था कि आगे चलकर ये सब चीजें ठीक हो जाएंगी। काफी हद तक चीजें ठीक भी हुईं लेकिन बाद में फिर से वो सभी आदतें निशा में वापस आने लगीं। इस दौरान एक वक्त भी ऐसा आया कि मेरे दिल में सुसाइड के ख्याल तक आने लगे थे।'

PunjabKesari

अफेयर के आरोप पर करण ने कहा-'ये तो होना ही था अब मेरा नाम कई लोगों से जोड़ा जाएगा लेकिन यह सच नहीं है। मैंने निशा को धोखा नहीं दिया और मेरा किसी दूसरी लड़की से अफेयर भी नहीं है।'

PunjabKesari

इससे पहले करण ने कहा था किहमारे बीच चीजों को सुझाने के लिए निशा के भाई रोहित सेठिया भी आए हुए थे। निशा और उनके भाई ने एक एलिमनी अमाउंट मांगा लेकिन वो इतना ज्यादा था कि मैं उसे नहीं दे सकता था। 

PunjabKesari

रात 10 बजे फिर हमारे बीच इसी को लेकर बात हुई। तब भी मैंने साफ कहा कि ये मैं नहीं कर सकता। उसके बाद जब मैं कमरे में गया तो निशा पीछे से आ गईं। मैं मां से बात कर रहा था और उन्होंने गाली देना शुरू कर दिया। जोर-जोर से चिल्लाई और मेरे ऊपर थूका, उसके बाद मैंने उनसे कमरे से बाहर जाने को कहा। निशा ने दीवार पर अपना सिर खुद मारा था और इल्जाम मुझ पर लगा दिया। निशा की हालत देख उनके भाई ने भी मेरे ऊपर हाथ उठाया था। 

PunjabKesari


बता दें कि करण को जमानत मिलने के बाद निशा रावल अपने घर के बाहर मीडिया से रूबरू हुई थीं। उस दौरान निशा के माथे पर चोट लगी साफ नजर आ रही थी और उन्होंने अपनी दर्द भरी कहानी सुनाई थी। निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का इल्जाम लगाने के साथ एक और आरोप लगाया है। निशा का कहना है कि करण का किसी दूसरी लड़की से अफेयर है और यह बात उन्हें कुछ समय पहले पता चली है। अब करण ने इसका भी जवाब दिया है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!