Edited By suman prajapati, Updated: 07 Mar, 2025 02:17 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अक्सर ही अपने पति राघव चड्ढा की तारीफ करती नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पति की एक और बड़ी सफलता को लेकर उन्हें 'इंस्पिरेशनल' बताया। दरअसल, राघव चड्ढा को हार्वर्ड स्कूल में स्पीच देने के लिए चुना गया है। राघव...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा अक्सर ही अपने पति राघव चड्ढा की तारीफ करती नजर आती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने पति की एक और बड़ी सफलता को लेकर उन्हें 'इंस्पिरेशनल' बताया। दरअसल, राघव चड्ढा को हार्वर्ड स्कूल में स्पीच देने के लिए चुना गया है। राघव की इस उपलब्धि को लेकर परिणीति ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए उनकी सराहना की है।
एक्ट्रेस कंगना शर्मा अपनी बेबाक फैशन और सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति के लिए पहचानी जाती हैं। उन्होंने फिल्मो और टीवी शोज में अपने किरदार से लोगों का खूब दिल जीता है। हालांकि, कुछ निजी समस्याओं के कारण कंगना ने एक समय के लिए फिल्म इंडस्ट्री से ब्रेक लिया था, लेकिन अब वह फिर से अपने करियर को एक नए सिरे से आगे बढ़ा रही हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गईं हैं। हाल ही में कंगना एक घटना का शिकार हो गईं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस और मॉडल कंगना शर्मा को मुंबई के एक रेस्त्रां के बाहर स्पॉट किया गया, जहां वह हाई हील पहने सीढ़ी पर पोज देते नजर आईं। जैसे ही कंगना सीढ़ी से नीचे कदम रखने लगीं, उनका संतुलन बिगड़ गया और वह गिर पड़ीं। इस पूरी घटना का वीडियो पैपराजी के कैमरों में कैद हो गया।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कंगना गिरने के बाद तुरंत अपनी एंकल को दबा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उनके चेहरे पर मुस्कान है। गिरने के बावजूद वह काफी शांत नजर आईं और अपने आसपास मौजूद लोगों से बातचीत करती रहीं। इस घटना के बावजूद, वह पूरी तरह से अपनी खूबसूरती और आत्मविश्वास के साथ कैमरे के सामने आईं।
इस दौरान कंगना का यह लुक भी काफी ग्लैमरस था, जिसमें उन्होंने ब्लैक कलर का चमकदार सीक्विन्ड आउटफिट पहना। उनके लहराते बाल और हल्का मेकअप उनके लुक को कंप्लीट करते दिखे।
बता दें, कंगना शर्मा ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत 2016 में फिल्म 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' से की थी। इसके बाद उन्होंने कई टेलीविजन शोज जैसे 'द कपिल शर्मा शो' और 'तू सूरज मैं सांझ पियाजी' में भी काम किया।