Edited By suman prajapati, Updated: 05 Mar, 2025 10:03 AM

भाजपा नेता और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मिथुन दा को विवादित टिप्पणी से संबंधित मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट से मंगलवार को राहत मिल गई है। न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष ने...
मुंबई. भाजपा नेता और दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। मिथुन दा को विवादित टिप्पणी से संबंधित मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट से मंगलवार को राहत मिल गई है। न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष ने कोलकाता के बिधाननगर दक्षिण थाने में दर्ज एफआइआर पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इसके चलते, फिलहाल पुलिस मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ कोई भी जांच नहीं कर सकेगी। इस मामले की अगली सुनवाई 20 मई को होगी।
क्या है पूरा मामला ?
यह विवाद पिछले साल नवंबर में उस समय शुरू हुआ, जब मिथुन चक्रवर्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कोलकाता के पूर्वी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र में भाजपा के सदस्यता अभियान की बैठक में एक टिप्पणी की थी। मिथुन ने कहा था कि "हिंदुओं का अपमान करने वाले को वह जिंदा गाड़ देंगे।" यह बयान तुरंत ही विवाद का कारण बन गया और भाजपा की सदस्यता अभियान बैठक में उपस्थित कई लोगों ने इसे गंभीर रूप से लिया।

कोलकाता के बिधाननगर दक्षिण थाने में एक व्यक्ति, कौशिक साहा ने इस टिप्पणी को लेकर एफआइआर दर्ज कराई थी। साहा का आरोप था कि मिथुन चक्रवर्ती की यह टिप्पणी भड़काऊ थी और इससे कानून-व्यवस्था में दिक्कत पैदा हो सकती थी। इसी आरोप को लेकर कोलकाता पुलिस के बहूबाजार थाने में भी एक शिकायत दर्ज कराई गई थी।
मिथुन चक्रवर्ती ने इस एफआइआर को खारिज करने की मांग को लेकर कलकत्ता हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। कोर्ट की सुनवाई के बाद, न्यायमूर्ति शुभ्रा घोष ने मिथुन चक्रवर्ती के पक्ष में फैसला सुनाया और पुलिस को इस मामले में कोई कार्रवाई करने से रोक दिया।
मिथुन चक्रवर्ती की आगामी फिल्में
काम की बात करें तो मिथुन चक्रवर्ती की अगली फिल्म "द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर" है, जो खूब चर्चा का विषय बनी हुई है। यह फिल्म विवेक रंजन अग्निहोत्री द्वारा निर्देशित की जा रही है और इसका शानदार टीजर हाल ही में रिलीज किया गया था, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती की झलक देखने को मिली। यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।