विवादों में आई वायरल गर्ल Monalisa की फिल्म, यूट्यूबर सहित 4 लोगों पर FIR दर्ज

Edited By Mehak, Updated: 26 Feb, 2025 12:30 PM

viral girl monalisa s film in controversy

महाकुंभ में वायरल वीडियो के जरिए फेमस हुईं मोनालिसा भोसले की हाल ही में बन रही फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ विवादों में फंस गई है। फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा ने फिल्म के खिलाफ नकारात्मक प्रचार करने और इसकी रिलीज को रोकने की कोशिश के आरोप में...

बाॅलीवुड तड़का : महाकुंभ में वायरल वीडियो के जरिए फेमस हुईं मोनालिसा भोसले की हाल ही में बन रही फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ विवादों में फंस गई है। फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा ने फिल्म के खिलाफ नकारात्मक प्रचार करने और इसकी रिलीज को रोकने की कोशिश के आरोप में यूट्यूबर समेत पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। वे आरोप लगा रहे हैं कि ये लोग जानबूझकर फिल्म के खिलाफ गलत बातें फैला रहे हैं।

डायरेक्टर ने की शिकायत

फिल्म के निर्देशक सनोज मिश्रा का कहना है कि इन पांच लोगों ने फिल्म के बजट और अन्य मुद्दों पर गलत जानकारी फैलाई है। इनमें एक यूट्यूबर भी शामिल है, जिसने दावा किया कि सनोज मिश्रा की अब तक कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई है और उनका उद्देश्य मोनालिसा का करियर खराब करना है। निर्देशक ने इन आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि एक ग्रुप जानबूझकर उनकी फिल्म को नाकाम करने के लिए झूठी खबरें फैला रहा है।

निर्देशक का बयान

सनोज मिश्रा ने इस विवाद पर अपनी बात रखते हुए कहा, 'यह सब पूरी तरह से गलत है। ये लोग जानबूझकर मोनालिसा और मेरी फिल्म को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।' उन्होंने कहा कि ये अफवाहें एक साजिश का हिस्सा हैं। उनके मुताबिक, मोनालिसा का करियर अभी शुरू हुआ है और वह इस फिल्म से अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।

पुलिस ने की जांच शुरू

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामले की जांच कर रही है, और अब देखना यह होगा कि इस विवाद का क्या हल निकलता है।

खतरे में है फिल्म का भविष्य 

विवादों के कारण फिल्म का भविष्य अब संदेह में है। हालांकि, निर्देशक सनोज मिश्रा और मोनालिसा दोनों अपनी फिल्म के प्रति आश्वस्त हैं और इसे फिल्म इंडस्ट्री में एक अहम कदम मानते हैं। अब यह देखना होगा कि यह विवाद फिल्म के प्रचार में मदद करता है या फिर किसी नई मुश्किलें खड़ी करता है।

कैसे मिली मोनालिसा को फिल्म?

मोनालिसा भोसले, जो मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली हैं, पहले नर्मदा नदी के किनारे रुद्राक्ष की मालाएं बेचती थीं। महाकुंभ के दौरान एक कंटेंट क्रिएटर द्वारा बनाई गई उनकी वीडियो वायरल हो गई, जिससे उनकी पॉपुलैरिटी में अचानक इजाफा हुआ। इससे पहले उनका नाम बहुत कम लोग जानते थे, लेकिन महाकुंभ के दौरान उनकी वीडियो ने उन्हें स्टार बना दिया। मोनालिसा की बढ़ती पॉपुलैरिटी के बाद, फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा ने उन्हें अपनी फिल्म 'The Diary Of Manipur' में कास्ट कर लिया।

 


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!