Edited By Mehak, Updated: 15 Feb, 2025 04:43 PM
![viral girl monalisa s changed look](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_41_060677282viralgirl-ll.jpg)
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा अब बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं। हाल ही में, वह केरल के एक इवेंट में गुलाबी लहंगे में नजर आईं, जहां उनका बदला हुआ लुक और शानदार स्टाइल देखकर सभी हैरान रह गए। मोनालिसा ने करोड़ों की कार में इवेंट में शिरकत की...
बाॅलीवुड तड़का : महाकुंभ मेले में माला बेचने वाली सांवली और खूबसूरत मोनालिसा अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। वह बहुत जल्द अपनी पहली फिल्म में अभिनय करती नजर आएंगी, जिसके लिए उन्होंने एक्टिंग क्लासेज भी शुरू कर दी हैं और पढ़ाई पर भी ध्यान दिया है। डायरेक्टर सनोज मिश्रा उन्हें फिल्मों में लॉन्च करने वाले हैं।
मोनालिसा का नया अवतार
हाल ही में, मोनालिसा केरल में एक इवेंट में शामिल होने पहुंची, जहां उनका बदला हुआ लुक देखकर सब चौंक गए। महाकुंभ की वायरल गर्ल ने इस इवेंट के लिए गुलाबी लहंगा पहना था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं। मोनालिसा ने बालों को उन्होंने कर्ल किया था और खुला रखा था, जिससे उनका लुक और भी आकर्षक लग रहा था। हल्के मेकअप और वेवी हेयर में मोनालिसा बिल्कुल किसी अप्सरा जैसी लग रही थीं।
इवेंट में मोनालिसा की धूम
मोनालिसा इवेंट में करोड़ों की कार में सवार होकर पहुंचीं, जिससे वहां मौजूद लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब हो गए। उनकी कार के पास लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई थी। मोनालिसा ने इस एक्सपोजर को पूरी तरह से एंजॉय किया और कई वीडियो सामने आए, जिनमें वह खुश होकर लोगों के साथ सेल्फी लेती नजर आईं।
तोहफों से लदी मोनालिसा
इवेंट के दौरान, मोनालिसा को ढेर सारे तोहफे मिले, जिनमें एक खूबसूरत डायमंड नेकलेस भी शामिल था। यह गिफ्ट उनके चाहने वालों से आया था, और मोनालिसा ने इसे बड़ी खुशी से स्वीकार किया। इसके बाद, वह स्टेज पर भी नजर आईं, जहां दर्शकों ने उनका स्वागत किया। मोनालिसा के साथ सेल्फी लेने के लिए लोग बेताब थे, और उनकी मुस्कान ने सभी का दिल जीत लिया था।
मोनालिसा का सफर
मोनालिसा, जो मध्य प्रदेश के महेश्वर की रहने वाली हैं, महाकुंभ में माला बेचने आई थीं, जहां उनकी कत्थई और कजरारी आंखों ने उन्हें रातों-रात वायरल कर दिया था। अब वह बॉलीवुड में अभिनय करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मोनालिसा का यह नया सफर उनके फैंस के लिए बेहद रोमांचक है, और सभी को उम्मीद है कि वह फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाएंगी।