Monalisa पर पैसो की बारिश, फिल्म के बाद मिला एक और बड़ा प्रोजेक्ट

Edited By Mehak, Updated: 12 Feb, 2025 03:24 PM

monalisa got another big project after film

महाकुंभ मेले में वायरल वीडियो से मशहूर हुई मोनालिसा अब बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म "द डायरी ऑफ मणिपुर" के लिए उन्हें 21 लाख में साइन किया गया है। इसके अलावा, एक बड़े जूलरी ब्रांड ने उन्हें 15 लाख की डील के साथ अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया...

बाॅलीवुड तड़का : मोनालिसा (मध्यप्रदेश के महेश्वर की रहने वाली) की जिंदगी में एक अहम मोड़ आया जब महाकुंभ मेले के दौरान उनका एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में मोनालिसा की खूबसूरत कत्थई आंखों और प्यारी हंसी ने सोशल मीडिया पर तहलका मचाया। देखते ही देखते उनकी पहचान पूरे देश में फैल गई।

यह वीडियो मशहूर फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा तक पहुंचा, जिन्होंने मोनालिसा को अपनी फिल्म "द डायरी ऑफ मणिपुर" के लिए साइन करने का फैसला किया। मोनालिसा ने इस फिल्म के लिए 21 लाख रुपए में समझौता किया। सनोज मिश्रा खुद महेश्वर पहुंचे और मोनालिसा को इस फिल्म के लिए साइन कर लिया। अब मोनालिसा का बॉलीवुड में कदम रखने का सपना पूरा होने वाला है।

लेकिन मोनालिसा की खुशियों का सिलसिला यहीं खत्म नहीं हुआ। उन्हें अब एक और बड़ा प्रोजेक्ट मिल गया है। एक बड़े जूलरी ब्रांड ने उन्हें अपनी ब्रांड एम्बेसडर बनाने का प्रस्ताव दिया है। इस डील के तहत मोनालिसा को 15 लाख रुपए दिए जा रहे हैं। इसके लिए वह 14 फरवरी को केरल भी जाएंगी, जहां इस जूलरी ब्रांड का प्रोग्राम होगा।

मोनालिसा की पहचान महाकुंभ के दौरान उन लोगों ने बनाई थी, जो उनकी सादगी और सुंदरता को इंटरनेट पर वायरल कर दिया था। इसके बाद उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल गई। अब वह मुंबई में हैं और सनोज मिश्रा की फिल्म में एक्टिंग की ट्रेनिंग ले रही हैं। मोनालिसा का कहना है कि वह खुद को एक बॉलीवुड अभिनेत्री के रूप में स्थापित करना चाहती हैं और आगे बढ़ने के लिए पूरी मेहनत करेंगी।  

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!