बुजुर्गों को शैतान दिखाना बंद करें.. सान्या मल्होत्रा की Mrs. पर कंगना का कटाक्ष, यूजर्स ने एक्ट्रेस को लिया आड़े हाथ

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Feb, 2025 01:56 PM

kangana ranaut takes a dig at sanya malhotra mrs

सान्या मल्होत्रा की हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'मिसेज' इस समय खूब धमाल मचा रही हैं। इस फिल्म ने भारतीय  घरों में हाउस वाइव्स को लेकर बहस छेड़ दी है। जहां कुछ फैंस फ़िल्म की तारीफ़ कर रहे हैं और इसे बिल्कुल सही बता रहे हैं। वहीं बाकियों ने इसे...


मुंबई:  सान्या मल्होत्रा की हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'मिसेज' इस समय खूब धमाल मचा रही हैं। इस फिल्म ने भारतीय  घरों में हाउस वाइव्स को लेकर बहस छेड़ दी है। जहां कुछ फैंस फ़िल्म की तारीफ़ कर रहे हैं और इसे बिल्कुल सही बता रहे हैं। वहीं बाकियों ने इसे भारतीय शादियों का एक वर्जन भी कहा है। अब कंगना रनौत ने बिना नाम लिए फ़िल्म पर कटाक्ष किया जिस वजह से वह   कंगना एक बार फिर से लोगों के निशाने पर आ गई है। 

PunjabKesari

उन्होंने कहा- 'बड़े होते हुए मैंने कभी ऐसी महिला नहीं देखी जो अपने घर पर हुक्म न चलाती हो, हर किसी को आदेश देती हो कि कब खाना है, कब सोना है और कब बाहर जाना है, अपने पति से हर पैसे के बारे में पूछती हो और वह उसे मानता हो, सिर्फ़ झगड़े होते थे, उनके लड़कों के साथ बाहर जाना और दोस्तों के साथ अक्सर शराब पीना, जब भी पापा हमारे साथ बाहर खाना चाहते थे तो वह हम सभी को डांटती थीं क्योंकि हमारे लिए खाना बनाना उनकी खुशी थी, इस तरह वह खाने की स्वच्छता को भी देखती थीं।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, 'घर की महिलाएं दादी, मां, चाची हमारी रानियां हैं और हम उनकी तरह बनने की उम्मीद करते हैं, बेशक महिलाओं के ऐसे मामले हो सकते हैं लेकिन आइए भारतीय परिवारों को सामान्य बनाना और बुजुर्गों को शैतान बनाना बंद करें, साथ ही घर की महिलाओं की तुलना बंधुआ मज़दूरों से करना बंद करें और घर बनाने और बच्चों को पालने की खुशी को जबरन मज़दूरी से जोड़ना बंद करें।'

कंगना ने बॉलीवुड फिल्मों पर दर्शकों के लिए शादी को बर्बाद करने का आरोप लगाया जिसमें उन्हें अपने घर के बुजुर्गों को त्यागने या बच्चे पैदा न करने की शिक्षा दी जाती है।कंगना की ये राय यूजर्स को रास नहीं आई। उन्होंने एक्ट्रेस को खूब खरी खोटी सुनाई।

 

PunjabKesari

नेटिज़न्स में से एक ने कहा- अगर वह शादी की सामाजिक संस्था में विश्वास करती है, तो वह शादीशुदा लोगों को क्यों डेट की? उसे एक्टिंग करने के बजाय सिलबट्टे की चटनी और दम बिरयानी बनानी चाहिए। जबकि एक ने कहा- वह शादी क्यों नहीं करती, बच्चे पैदा करती और अपने माता-पिता की देखभाल करती, खाना बनाती और बाहर नहीं खाती...एक उदाहरण पेश करती...और अपना धर्म निभाती...कंगना एक गिरगिट है, उसकी मान्यताएं हर दिन बदलती हैं। एक नेटिज़न ने आरोप लगाया कि कंगना सिर्फ़ इस बात से इनसिक्योर हैं कि कोई और 'घुंघराले बालों वाली' एक्ट्रेस उनकी जगह ले लेगी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!