Edited By Rahul Rana, Updated: 19 Nov, 2024 04:43 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी 2025 को रिलीज होगी, लेकिन इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर तगड़े मुकाबले का सामना करना होगा। इसके आसपास सनी देओल की ‘लाहौर 1947’, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’, और सोनू सूद की ‘फतेह’ जैसी बड़ी फिल्में...
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ को आखिरकार अपनी रिलीज डेट मिल गई है। काफी अड़चनों के बाद यह फिल्म 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कंगना की फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर मुकाबला काफी तगड़ा होने वाला है, क्योंकि इसके आस-पास कई बड़ी फिल्में भी रिलीज हो रही हैं। आइए जानते हैं कि कंगना की फिल्म के आस-पास कौन-कौन सी फिल्में आ रही हैं।
लाहौर 1947
सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाहौर 1947’ कंगना की फिल्म के बाद रिलीज होगी। यह फिल्म 26 जनवरी 2025 को रिपब्लिक डे के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी। दर्शक इस फिल्म के लिए भी बहुत उत्साहित हैं।
स्काई फोर्स
कंगना की फिल्म के 8 दिन बाद अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्काई फोर्स’ रिलीज होगी। यह फिल्म 25 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म में 1965 के पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक की सच्ची घटना को दिखाया जाएगा, जिसे लेकर काफी चर्चा है।
फतेह
कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज हो रही है, लेकिन सोनू सूद और जैक्लीन फर्नांडीस की फिल्म ‘फतेह’ पहले ही बॉक्स ऑफिस पर आ जाएगी। यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को रिलीज होगी, जो कंगना की फिल्म के लिए बड़ी चुनौती बन सकती है।
इक्कीस
सोनू सूद और जैक्लीन फर्नांडीस की फिल्म ‘फतेह’ के साथ-साथ 10 जनवरी 2025 को 1971 के युद्ध पर आधारित फिल्म ‘इक्कीस’ भी रिलीज हो रही है। दोनों फिल्मों का एक ही दिन रिलीज होना कंगना की फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए मुश्किल बना सकता है।
बेबी जॉन और वेलकम टू जंगल
इसके अलावा, 25 दिसंबर 2024 को फिल्म ‘बेबी जॉन’ और 20 दिसंबर 2024 को फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ भी रिलीज हो सकती हैं। इन फिल्मों के साथ कंगना की फिल्म का मुकाबला होगा, जो बॉक्स ऑफिस पर उसकी कमाई को प्रभावित कर सकता है।
कुल मिलाकर, कंगना की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी प्रतिस्पर्धा का सामना करना होगा। हालांकि, अभी तक सभी फिल्मों की रिलीज डेट इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर दी गई हैं और इसमें बदलाव हो सकते हैं।