Edited By Rahul Rana, Updated: 15 Dec, 2024 12:39 PM
कंगना रनौत ने राजनीति में अपनी भूमिका पर बात करते हुए कहा कि यहां कोई स्क्रिप्ट और डायरेक्टर नहीं होते, बस गाइडलाइन्स होती हैं। वह राजनीति को सीख रही हैं और अपने देश के हित में काम कर रही हैं।
बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं। पहले यह फिल्म सितंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड ने कुछ सीन काटने की सलाह दी थी। हालांकि, कंगना ने इसे मना कर दिया, जिसके बाद फिल्म में कुछ बदलाव किए गए और अब इसकी नई रिलीज डेट 17 जनवरी तय की गई है।
कंगना के करियर की बात करें तो उन्होंने बहुत ही कम उम्र में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है, जिनमें 'फैशन' और 'क्वीन' जैसी फिल्में शामिल हैं। इसी साल कंगना ने बीजेपी की ओर से मंडी जिले से लोकसभा चुनाव जीता और कांग्रेस के विक्रमआदित्य सिंह को हराया।
हाल ही में कंगना एक इवेंट में शामिल हुईं। इस इवेंट के सेशन "संसद में 'क्वीन'" में कंगना ने राजनीति पर सवालों का जवाब दिया। कंगना ने बताया कि राजनीति में कोई स्क्रिप्ट नहीं होती, जैसे फिल्मों में होती है। यहां न कोई डायरेक्टर है जो गाइड करे और न ही कोई स्क्रिप्ट है। समय के साथ वह राजनीति को सीख रही हैं।
जब उनसे पूछा गया कि क्या राजनीति में कभी ऑफस्क्रिप्ट हुईं, तो कंगना ने कहा कि राजनीति में ऐसा कुछ नहीं होता। यहां हम कोई ड्रामा नहीं कर रहे होते, बल्कि सच्ची भावना से काम कर रहे होते हैं। कंगना ने बताया कि राष्ट्रवादी पार्टी में शामिल होने के कारण वह और उनके साथी अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का पूरा मौका पाते हैं। हालांकि, पार्टी के कुछ गाइडलाइन्स होते हैं, जिनका पालन करना जरूरी होता है। कभी-कभी कुछ मुद्दों पर जैसे किसानों और रिजर्वेशन पर बोलने से मना किया जाता है, क्योंकि इन पर पार्टी का एक स्टैंड होता है और इस पर स्पोक्सपर्सन बात करते हैं।
कंगना ने यह भी कहा कि राजनीति में कोई स्क्रिप्ट नहीं होती, जैसे फिल्मों में होती है, और वह नेशन के हित में खुद को इन्वेस्ट कर रही हैं।