Edited By suman prajapati, Updated: 02 Aug, 2024 03:06 PM
फ्रांस में इस वक्त पेरिस ओलंपिक 2024 चल रहे हैं, जिस पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है। ओलंपिक में कई भारती खिलाड़ियों ने शानदार जीत हासिल कर देश का गर्व बढ़ाया है। इसी बीच बीते गुरुवार को इटली की एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की इमान खलीफ के बीच...
बॉलीवुड तड़का टीम. फ्रांस में इस वक्त पेरिस ओलंपिक 2024 चल रहे हैं, जिस पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है। ओलंपिक में कई भारती खिलाड़ियों ने शानदार जीत हासिल कर देश का गर्व बढ़ाया है। इसी बीच बीते गुरुवार को इटली की एंजेला कैरिनी और अल्जीरिया की इमान खलीफ के बीच बॉक्सिंग का मुकाबला हुआ, जिसमें मात्र 46 सेकंड में ही इमान खलीफ ने अपनी प्रतिद्वंद्वी एंजेला को हरा दिया। इतना ही नहीं, इमान खलीफ ने अपनी प्रतिद्वंद्वी की नाक भी तोड़ दी। ये सब देख एक्ट्रेस व सांसद कंगना रनौत का खून खौल गया है। उन्होंने इस मैच को अनउचित बताया।
इस विवाद पर अपनी भड़ास निकालते हुए कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा- "इस लड़की को 7 फीट के आदमी के साथ लड़ना पड़ा, जिसकी पैदाइश पुरुष के रूप में हुई है। उसके बॉडी के सभी पार्ट्स आदमियों वाले थे, उसका बर्ताव और लुक दोनों पुरुषों वाले हैं। वह महिला को बॉक्सिंग मैच में वैसे मार रहा था, जैसे घर पर पुरुष एक महिला को मारता है। हालांकि, वह खुद को महिला बताता है, इसलिए आप खुद अंदाजा लगा लीजिए कि ये बॉक्सिंग मैच किसने जीता है? समाज सुधार का दावा करना बहुत ही गलत है और इसको बढ़ावा नहीं देना चाहिए। जाग जाइए, इससे पहले कि आपकी बेटियों की नौकरी और मेडल उनसे छीन लिए जाए"।
इतना ही नहीं, कंगना रनौत ने आगे समलैंगिकता पर लिखा, "जब आप होमोसेक्शुअल रिश्ते(सेम जेंडर) में होते हैं, तो एक पार्टनर फीमेल का एक पार्टनर मेल का पार्ट प्ले करता है। वह एक आदर्शवादी मेल और फीमेल की छवि बनाते हैं, लेकिन साथ ही वह नारीवाद के नाम पर महिलाओं पर हावी होने की कोशिश करते हैं। ये कुछ अजीब है...सच कहूं तो मेरे कुछ दोस्त हैं, जो सेम सेक्स के हैं और वह मेरे काफी करीब हैं, सच कहूं तो वह बहुत ही टैलेंटेड हैं और बहुत ही शानदार काम करते हैं। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें किसी की स्वीकृति की जरूरत नहीं पड़ती है"।
काम की बात करें तो कंगना रनौत जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी। उनकी ये फिल्म इसी साल सितंबर में रिलीज होगी।