Edited By suman prajapati, Updated: 11 Oct, 2024 08:57 AM
एक्ट्रेस काजोल बीते दिन दुर्गा पूजा पंडाल में शामिल हुई थीं, जहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। कई वीडियोज को लेकर जहां काजोल खूब ट्रोल हो रही हैं, वहीं पंडाल से एक्ट्रेस की कई तस्वीरें फैंस का खूब दिल जीत रही हैं। इसी बीच कभी खुशी...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस काजोल बीते दिन दुर्गा पूजा पंडाल में शामिल हुई थीं, जहां से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। कई वीडियोज को लेकर जहां काजोल खूब ट्रोल हो रही हैं, वहीं पंडाल से एक्ट्रेस की कई तस्वीरें फैंस का खूब दिल जीत रही हैं। इसी बीच कभी खुशी कभी गम एक्ट्रेस की एक्टर वत्सल सेठ के बेटे संग प्यारी-प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।
काजोल ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा, पूजो वाइब्स, पहले दिन की फील। इसके साथ उन्होंने #babylove #itsavibe #pandallife. हैशटैग भी शेयर किया।"
तस्वीरों में काजोल वत्सल सेठ के बेटे वायु को खूब लाड़-प्यार कर रही हैं और उसे गोद में लिए खिलखिलाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस दौरान काजोल रेड एंड प्रिंटेड साड़ी के साथ माथे पर टीका और गले में नेकलेस पहने बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
फैंस कमेंट कर इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं। वहीं, वायु की मां और एक्ट्रेस ईशा दत्ता ने हार्ट और नजर ना लगने वाली इमोजी के साथ लिखा, सिर्फ प्यार। वत्सल सेठ ने कमेंट में किया, वायु की फेवरेट।
वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल को आखिरी बार नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज़ 2 में देखा गया था। वहीं उनकी अगली फिल्म थ्रिलर दो पत्ती है, जिसमें वह एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ नजर आएंगी।