Edited By Updated: 08 Nov, 2016 04:41 PM

प्रोड्यूसर सिद्धार्थ कुमार तिवारी और राहुल कुमार तिवारी का नया शो
मुंबई: प्रोड्यूसर सिद्धार्थ कुमार तिवारी और राहुल कुमार तिवारी का नया शो ‘कर्मफलदाता शनि’ हाल (7 नवंबर) ही में शुरु हुआ और जूही परमार इससे सारियल्स में वापसी कर रही हैं। कहा जा रहा है कि ये उनका सबसे एम्बीशियस प्रॉजेक्ट है जिसकी स्टोरीलाइन जरा हट के है। ये सूर्य देव की स्टोरी है जो अपने कोप के लिए फेमस हैं।
अापको बता दें कि जूही संज्ञा और छाया, सूर्य देव की वाइफ का रोल निभा रही हैं। और साथ में सूर्य देव की मदर का भी रोल निभा रहीं हैं। जूही का ये पहला माइथोलोजिकल सीरियल है। वो अपने डबल रोल से बहुत एक्साइटेड हैं, उन्हें लगता है कि दो अलग तरह के रोल निभाने से उन्हें अलग तरह की एक्टिंग करना मिलेगी साथ ही डिफरेंट लुक्स भी होंगे।
सीरियल में विष्णु और शिव देवता, सूर्य देव के गुरु हैं। टेलीविजन के फेमस चेहरे जैसे सलिल अंकोला, जूही परमार, तरुन खन्ना और टीनू वर्मा इस सीरियल में दिखेंगे।