छोरियां चलीं गांव: चूल्हा जलाने में खराब हुई अनीता हसनंदानी की हालात, गांव में रहना हुआ मुश्किल

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Jul, 2025 02:12 PM

chhoriyan chali gaon promo anita hassanandani tries light up choolah in village

अनीता हंसनदानी जल्द ही नए रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में नजर आने वाली हैं। इस शो में उनकी र्नी काफी मुश्किल भरी रहने वाली है ऐसा इसलिए क्योंकि शहर की हसीनाओं और इन हीरोइनों को सारी लग्जरी छोड़कर गांव में रहना होगा। अनीता को चूल्हे पर खाना बनाने...


मुंबई: अनीता हंसनदानी जल्द ही नए रियलिटी शो 'छोरियां चली गांव' में नजर आने वाली हैं। इस शो में उनकी र्नी काफी मुश्किल भरी रहने वाली है ऐसा इसलिए क्योंकि शहर की हसीनाओं और इन हीरोइनों को सारी लग्जरी छोड़कर गांव में रहना होगा।

PunjabKesari

अनीता को चूल्हे पर खाना बनाने से लेकर गोबर के उपले बनाना...यानी वो सारे काम शामिल होंगे जो गांव-देहात में होते हैं। मेकर्स ने दो नए प्रोमो रिलीज किए हैं जिनमें से एक में अनीता हसनंदानी चूल्हा जलाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari


दरअसल, जीटीवी ने हर फीमेल कंटेस्टेंट को अलग-अलग काम और उसे पूरा करने के लिए एक मिनट का वक्त दिया है। अनीता हसनंदानी को 'वन मिनट चैलेंज' दिया गया कि उन्हें एक मिनट में चूल्हा जलाना है। वह लाख कोशिश करती हैं पर ढंग से नहीं चूल्हा नहीं जला पातीं।

बता दें कि 'छोरियां चलीं गांव' को रणविजय सिंघा होस्ट कर रहे हैं। शो में अनीता हसनंदानी के अलावा ऐश्वर्या खरे,अंजुम फकीह, कृष्णा श्रॉफ, चाहत खन्ना, चिंकी-मिंकी यानी सुरभि-समृद्धि और ईशा मालवीय भी नजर आएंगी। यह शो 3 अगस्त से रात 9:30 बजे जीटीवी पर टेलिकास्ट किया जाएगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!