25 जून को जूही परमार और सचिन श्रॉफ की हमेशा के लिए राहें हो जाएंगी अलग
Edited By Punjab Kesari, Updated: 10 Jun, 2018 03:54 PM

टीवी सीरियल ''कुमकुम'' फेम एक्ट्रैस जूही परमार और श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले सचिन श्रॉफ को लेकर खबर आई थी कि ये दोनों तलाक लेने वाले हैं। अब इनकी तलाक लेने की तारीख सामने आ गई हैं। जूही और सचिन की इस 25 जून से हमेशा के लिए राहें अलग हो जाएंगी।
मुंबई: टीवी सीरियल 'कुमकुम' फेम एक्ट्रैस जूही परमार और श्रीकृष्ण की भूमिका निभाने वाले सचिन श्रॉफ को लेकर खबर आई थी कि ये दोनों तलाक लेने वाले हैं। अब इनकी तलाक लेने की तारीख सामने आ गई हैं। जूही और सचिन की इस 25 जून से हमेशा के लिए राहें अलग हो जाएंगी।
एक इंटरव्यू के दौरान सचिन ने बताया कि जूही का गुस्सा मुझे बिल्कुल भी नहीं पसंद है। वह काफी शॉर्ट-टेम्पर्ड है और मैं उससे एकदम अलग हूं। बता दें कि ये कपल काफी समय से एक-दूसरे से अलग रह रहा था। जूही और सचिन की मुलाकात एक टीवी शो के दौरान ही हुई थी। पहली मुलाकात के पांच महीने बाद ही दोनों को प्यार हो गया और उन्होंने शादी का फैसला कर लिया। दोनों की शादी को आठ साल हो चुके हैं। 15 फरवरी साल 2009 में जूही और सचिन की शादी हुई थी। उनकी एक 5 साल की बेटी भी है। उसका नाम समायरा है।
