Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Aug, 2025 04:05 PM

सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसनें हर किसी के होश उड़ा दिए। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 70 साल के एक बुजुर्ग ने अपनी 25 साल की पोती से निकाह कर लिया। हैरानी की बात यह है कि दोनों का रिश्ता दादा-पोती का बताया जा रहा है।...
मुंबई: सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसनें हर किसी के होश उड़ा दिए। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 70 साल के एक बुजुर्ग ने अपनी 25 साल की पोती से निकाह कर लिया। हैरानी की बात यह है कि दोनों का रिश्ता दादा-पोती का बताया जा रहा है। बुजुर्ग और युवती दोनों ही इस शादी से खुश नजर आ रहे हैं लेकिन यह खबर समाज में एक बड़े विवाद का कारण बन गई है।
वीडियो सबसे पहले एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया जिसके बाद इसे इंस्टाग्राम, एक्स और फेसबुक पर जमकर शेयर किया। वीडियो में एक इंटरव्यूअर बुजुर्ग और युवती से सवाल पूछता है। बुजुर्ग का कहना है-“जब यह पैदा हुई थी तभी मुझे इससे मोहब्बत हो गई थी। मैंने इसके जवान होने तक इंतजार किया और अब हमने निकाह कर लिया है। हालांकि, बाॅलीवुड पंजाब केसरी की टीम इसकी पुष्टि नहीं करती।
25 साल की युवती का कहना है कि वो इस निकाह से बहुत खुश है. उसके दादा उसे हमेशा प्यार और सम्मान देते हैं।वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।इस वीडियो की सत्यता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।कुछ सोशल मीडिया यूजर्स और फैक्ट-चेकिंग वेबसाइट्स ने संदेह जताया है कि यह वीडियो स्क्रिप्टेड हो सकता है।