Edited By Shivani Soni, Updated: 10 Aug, 2024 12:13 PM
बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वेदा' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है, लेकिन एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पान मसाला और गुटखा विज्ञापन को लेकर शाहरुख खान, अजय देवगन...
मुंबई: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'वेदा' को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है, लेकिन एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में पान मसाला और गुटखा विज्ञापन को लेकर शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
हाल ही मेंउन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान अपने विचार साझा करते हुए कहा कि वह अपने फैंस के लिए एक रोल मॉडल बनना चाहते हैं और इसलिए वे कभी भी ऐसे विज्ञापनों को समर्थन नहीं देंगे जो लोगों की सेहत के लिए हानिकारक हों। उन्होंने कहा, "लोग फिटनेस और हेल्थ के बारे में बात करते हैं, लेकिन वही लोग पान मसाले और गुटखे के विज्ञापन करते हैं। यह उनके द्वारा 'मौत' बांटने जैसा है।"
उन्होंने अपने बयान में स्पष्ट किया कि उनका इरादा किसी के प्रति व्यक्तिगत हमला करने का नहीं है। एक्टर ने कहा, "मैं अपने सभी को-स्टार्स को बहुत प्यार करता हूं और मैं उनका सम्मान करता हूं। मैं केवल अपने बारे में बात कर रहा हूं। मेरे लिए यह उसूलों का मामला है। मैं कभी भी ऐसे उत्पादों को समर्थन नहीं करूंगा जो लोगों को हानिकारक चीजें बेचते हैं।" एक्टर के इस विचार पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। उनके इस विचार से यह स्पष्ट होता है कि वे अपने व्यक्तिगत और पेशेवर मूल्यों को लेकर काफी सख्त हैं
बता दें, कुछ समय पहले एक्टर अजय देवगन और अक्षय कुमार पान मसाला और गुटखा ब्रांड का प्रचार करने को लेकर निशाने पर आ गए थे। इसके बाद अक्षय ने अनाउंसमेंट की थी कि वे इस तरह के प्रमोशन में पार्टिसिपेट नहीं करेंगे। उन्होंने फैंस से माफी भी मांगी थी।