Edited By suman prajapati, Updated: 07 Jan, 2025 06:10 PM
. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन हाल ही में फिल्म बेबी जॉन में नजर आए हैं। हालांकि, इस फिल्म को लेकर लोगों में जितना क्रेज देखने को मिल रहा था, बॉक्स ऑफिस पर इसकी गति उतनी ही धीमी रही। हालांकि, फिल्म की फ्लॉप के बावजूद भी वरुण धवन ऊंचाइयों की तरफ बढ़ते नजर...
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन हाल ही में फिल्म 'बेबी जॉन' में नजर आए हैं। हालांकि, इस फिल्म को लेकर लोगों में जितना क्रेज देखने को मिल रहा था, बॉक्स ऑफिस पर इसकी गति उतनी ही धीमी रही। हालांकि, फिल्म की फ्लॉप के बावजूद भी वरुण धवन ऊंचाइयों की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने पत्नी नताशा के साथ मिलकर मुंबई में नया घर खरीदा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण धवन ने पत्नी नताशा संग मुंबई के जुहू इलाके में 44.52 करोड़ रुपये का लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है। दस्तावेजों से पता चलता है कि यह अपार्टमेंट जुहू में निर्माणाधीन इमारत डी'डेकोर ट्वेंटी की 7वीं मंजिल पर स्थित है।
एक वेबसाइट के मुताबिक, इस परियोजना के लिए प्रस्तावित समापन तिथि 31 मई, 2025 है। दस्तावेजों के अनुसार, अपार्टमेंट 5,112 वर्ग फुट का है, जो रेरा कालीन से बना है और इसमें चार कार पार्किंग की जगह हैं। 3 जनवरी को पंजीकृत अपार्टमेंट के लिए प्रति वर्ग फुट कीमत ₹87,000 प्रति वर्ग फुट से ज्यादा है। डी'डेकोर एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड इस इमारत का निर्माण कर रही है और डी'डेकोर होम फर्निशिंग नामक ब्रांड का संचालन भी करती है।
वहीं, वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन की बात करें तो यह फिल्म क्रिसमस के मौके यानी 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश नजर आई हैं। उनका इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड डेब्यू है।