Edited By Mehak, Updated: 07 Jan, 2025 05:33 PM
रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' ने अपनी री-रिलीज़ के बाद बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। पहले वीकेंड में फिल्म ने 6.85 करोड़ रुपए की कमाई की और अब 200 करोड़ क्लब में शामिल होने के करीब है। वहीं, फिल्म ने वरुण धवन की...
बाॅलीवुड तड़का : रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' की री-रिलीज़ 3 जनवरी 2024 को सिनेमाघरों में हुई थी। फिल्म ने पहले वीकेंड में शानदार कलेक्शन किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले वीकेंड में फिल्म ने 1.20 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 2.40 करोड़ रुपये, और तीसरे दिन 3.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह, पहले वीकेंड में फिल्म ने कुल 6.85 करोड़ रुपये की कमाई की।
200 करोड़ क्लब में एंट्री के करीब
फिल्म के कुल कलेक्शन की बात करें तो 2013 में जब यह फिल्म पहली बार रिलीज हुई थी, तब इसने 188.57 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब री-रिलीज़ के बाद फिल्म ने कुल 197 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यह अब 200 करोड़ क्लब में एंट्री करने के करीब है।
'बेबी जॉन' को कलेक्शन में मात दे रही 'ये जवानी है दीवानी'
फिल्म 'बेबी जॉन' (वरुण धवन स्टारर) बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। फिल्म का कुल कलेक्शन 14 दिनों में केवल 38.87 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि यह फिल्म 'थेरी' की रीमेक है और 160 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर वह अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई है।
'बेबी जॉन' का बजट और कलेक्शन
'बेबी जॉन' फिल्म को क्रिसमस के मौके पर रिलीज किया गया था और यह 'थेरी' नामक तमिल फिल्म की रीमेक है। इस फिल्म का बजट लगभग 160 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म ने अब तक अपने बजट का आधा भी कलेक्शन नहीं किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी निराशा है।