Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Apr, 2024 04:06 PM
जेनिफर गार्नर हॉलीवुड की एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में जेनिफर को बेटे Samuel के साथ स्पाॅट किया गया।इस दौरान हसीना का स्टाइलिश लुक देखने को मिला।
लंदन: जेनिफर गार्नर हॉलीवुड की एक्ट्रेसेस में से हैं जो अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में जेनिफर को बेटे Samuel के साथ स्पाॅट किया गया।इस दौरान हसीना का स्टाइलिश लुक देखने को मिला।
लुक की बात करें तो जेनिफर गार्नर ने ब्लैक जैकेट और स्किनफिट जैगिंग पेयर की थी। इस ऑल ब्लैक लुक के साथ जेनिफर ने शेड्स और शूज कैरी किए थे। नो मेकअप लुक में भी जेनिफर बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
उनके चेहरे की बड़ी सी स्माइल ने उनके लुक को चार-चांद लगा दिए। वहीं उनके बेटे Samuel ब्लू बाॅक्सर और सैंडो में कूल दिखे। तस्वीरों में Samuel मां जेनिफर का हाथ थाम दिखे। फैंस मां-बेटे की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें, गार्नर और एफ्लेक ने 2009 और 2012 में सेराफिना और सैमुअल का स्वागत किया था। हालांकि साल 2015 में दोनों अलग हो गए थे और उन्होंने आधिकारिक तौर पर 2018 में तलाक ले लिया था। तलाक के बाद भी कपल एक दूजे के काफी करीब है और दोनों अपने बच्चों की को-पेरेंट के तौर पर परवरिश करते हैं।