Edited By suman prajapati, Updated: 27 Jan, 2025 12:43 PM
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 2025 के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। इस दौरान मशहूर गायिका जसपिंदर नरूला को भी भारत सरकार की ओर से सम्मानित करने का एलान किया गया। इस पुरस्कार को पाकर सिंगर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और उन्होंने यह सम्मान अपने...
मुंबई. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 2025 के लिए पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। इस दौरान मशहूर गायिका जसपिंदर नरूला को भी भारत सरकार की ओर से सम्मानित करने का एलान किया गया। इस पुरस्कार को पाकर सिंगर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है और उन्होंने यह सम्मान अपने माता-पिता को समर्पित किया है।
एएनआई से बातचीत में जसपिंदर नरूला ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, "मैं यह पुरस्कार अपने माता-पिता को समर्पित करती हूं, जो मेरे पहले गुरु रहे। इस क्षण में मैं उन्हें बहुत याद कर रही हूं।"
बता दें, जसपिंदर नरूला ने लगभग अपने 50 साल के लंबे करियर में कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों में सॉन्ग्स गाए हैं। 1998 में आई फिल्म 'प्यार तो होना ही था' टाइटल सॉन्ग उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इस गाने को उन्होंने रेमो फर्नांडीज के साथ मिलकर गाया था। यह गाना आज भी लोगों की जुबां पर सुनने को मिलता है। इसके अलावा उन्होंने 'मिशन कश्मीर', 'मोहब्बतें', 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी' और 'बंटी और बबली' जैसी हिट फिल्मों के लिए भी गीत गाए हैं। जसपिंदर ने न सिर्फ फिल्मी, बल्कि लोक और भक्ति गीत भी गाए हैं।