बिकिनी पहन पूल में उतरी जसलीन, रोमिल बोले- 'मेरा तलाक हो जाएगा'
Edited By Konika, Updated: 11 Oct, 2018 04:55 PM

शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट जसलीन मथारू की एक वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में जसलीन पूल में नजर आ रही है। वीडियो में जसलीन के पूल में आने पर रोमिल शरमाते हुए दिखते हैं। दरअलस, पूल में दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी मस्ती करते हैं।
मुंबई: शो बिग बॉस की कंटेस्टेंट जसलीन मथारू की एक वीडियो सामने आई है। इस वीडियो में जसलीन पूल में नजर आ रही है। वीडियो में जसलीन के पूल में आने पर रोमिल शरमाते हुए दिखते हैं। दरअलस, पूल में दीपक ठाकुर और रोमिल चौधरी मस्ती करते हैं।
तभी बिकिनी पहनकर जसलीन पूल में एंट्री करती हैं। उन्हें देखकर रोमिल भागने लगते हैं। वे पूल से बाहर निकल जाते हैं। घरवाले रोमिल को छेड़ते हैं। शिवाशीष-सौरभ उन्हें जबरन पूल में धकेलने की कोशिश करते हैं। लेकिन रोमिल की शर्म ही खत्म नहीं होती।

पूल के अंदर जैसे ही जसलीन, रोमिल के करीब आने की कोशिश करती हैं, वे दूर भागते हैं। पैरट कलर की बिकिनी में जसलीन बेहद हॉट लग रही थी। रोमिल काफी असहज महसूस करते हैं। जसलीन कहती हैं, ''ये लोग ऐसे ही करते हैं जब भी मैं पूल में आती हूं, भागने लगते हैं।''

बता दें कि रोमिल चौधरी शादीशुदा हैं। वे जसलीन को मजाक में कहते हैं कि मेरा तलाक हो जाएगा। जसलीन कहती हैं- ये तो बाल ब्रह्मचारी की तरह भाग रहा है।


Related Story

तलाक की अफवाहों पर दिव्या अग्रवाल ने तोड़ी चुप्पी, पति संग फोटो शेयर कर बोलीं- “पोस्ट कर देती हूं,...

बिकिनी में फोटो डालकर एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को दी खुली चुनौती,बोलीं- चर्बी, बूढ़ी औरत कहने वालों फिर...

'मेरी मदद करो...कहीं देर ना हो जाए' रोते-रोते तनुश्री दत्ता ने लगाई मदद की गुहार, बोलीं-'मुझे...

एक हफ्ते बाद सिंगर राहुल फाजिलपुरिया ने खुद पर हुए हमले पर तोड़ी चुप्पी, बोले - गोली चलाने वालों से...

संदीप रेड्डी वांगा ने किया 'सैयारा' का समर्थन, शुक्रिया अदा कर बोले निर्देशक मोहित सूरी- 'यह...

मोहित सूरी की 'सैयारा' देख पिघला वरुण धवन का दिल, बोले- ये अब भी मेरे दिल और दिमाग में जमी हुई है

मिस यूनिवर्स की परछाई मत बनो..सुष्मिता संग रहने पर यूजर ने दी ऐसी सलाह तो रोहमन बोले-मेरी जान, साथ...

‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ में मां-बेटी की मुलाकात देख भावुक हुईं शिवांगी जोशी, बोलीं-ये मेरे दिल को छू...

नाना पाटेकर के खिलाफ बयान देने के बाद तबाह हुई जिंदगी, तनुश्री दत्ता बोलीं- मेरे ईमेल हैक हुए और...

शहनाज गिल पर चढ़ा बोल्डनेस का खुमार, छोटी सी ड्रेस पहन हुईं अनकॉन्फर्टेबल, पैपराजी बोलीं- 'अरे...