Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Dec, 2024 03:21 PM
जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया बी-टाउन की पसंदीदा जोड़ी हैं।दोनों के बीच काफी समय से डेटिंग की अफवाह है। शादी में साथ शामिल होने या ज्वॉइंट वेकेशन पर जाने तक कपल की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। एक बार फिर जाह्नवी ने...
मुंबई: जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया बी-टाउन की पसंदीदा जोड़ी हैं।दोनों के बीच काफी समय से डेटिंग की अफवाह है। शादी में साथ शामिल होने या ज्वॉइंट वेकेशन पर जाने तक कपल की तस्वीरें और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
एक बार फिर जाह्नवी ने बिना कुछ कहे ही अपने शिखर के रिश्ते को हवा दी। दरअसल, सोशल मीडिया पर जाह्नवी की एक तस्वीर सामने आई है। तस्वीर में एक्ट्रेस अपनी अपकमिंग फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के को-स्टार वरुण धवन के साथ नजर आ रही हैं।
दोनों नासिक के होटल के स्टाफ के साथ पोज दे रहे हैं। इस दौरान जाह्नवी की टी-शर्ट ने सबका ध्यान खींचा। जान्हवी कपूर ने अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के नाम और तस्वीरों वाली एक कस्टमाइज्ड टी-शर्ट पहनी थी।
इससे पहले जब जाह्नवी मैदान की स्क्रीनिंग पर पहुंची थी तो उनके गले में जो नेकलेस था उस पर 'शिक्खू' (Shikhu) लिखा था। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि दोनों एक-दूजे से कितनी मोहब्बते करते हैं।
हाल ही में मिर्ची प्लस को दिए एक इंटरव्यू में जान्हवी कपूर ने शिखर पहारिया के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा, "जब मैं 15-16 साल की थी, तब से वह मेरी जिंदगी में है। मुझे लगता है कि मेरे सपने हमेशा उसके सपने रहे हैं और उसके सपने हमेशा मेरे सपने रहे हैं। हम बहुत करीब हैं। हम एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम रहे हैं, मानो हमने एक-दूसरे को पाला हो।"
गौरबतल है कि शिखर पहाड़िया महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं। इनकी नेट वर्थ की बात करें तो वेबसाइट tring के मुताबिक, वह 10 मिलियन है। साथ ही कई लग्जरी गाड़ियों के भी मालिक हैं। शिखर पहाड़िया एक पोलो प्लेयर के साथ एक एंटरप्रिन्योर हैं। उन्होंने 2018 में एंटरटेनमेंट और गेमिंग का बिजनेस शुरू किया था। और उसके पहले लंदन बेस्ड फर्म में इंवेस्टमेंट एनालिस्ट की नौकरी करते थे।