Edited By suman prajapati, Updated: 22 Aug, 2024 10:19 AM
एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी लेटेस्ट फिल्म उलझ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी, लेकिन अब वह नई वजह को लेकर चर्चा में आ गई हैं। जाह्नवी ने हाल ही में एक ब्रैंड ब्रांड कार खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ बताई जा रही हैं। एक्ट्रेस...
बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पिछले कुछ दिनों से अपनी लेटेस्ट फिल्म उलझ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई थी, लेकिन अब वह नई वजह को लेकर चर्चा में आ गई हैं। जाह्नवी ने हाल ही में एक ब्रैंड ब्रांड कार खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ बताई जा रही हैं। एक्ट्रेस की इस कार की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर है कि एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने हाल ही में ब्रांड न्यू टोयोटा लेक्सस एमपीवी कार खरीदी है जिसकी कीमत 2.5 करोड़ रुपये है। यह देखने में बेहद शानदार है, जिसे देखकर लोगों का दिल नहीं भर रहा। ये कार रेक्लिनर सीटर है जिसमें एक छोटी फ्रिज, छोटी टीवी और वर्ल्ड क्लास एमिटीज लगी हुई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Toyota Lexus MPV का एक्स-शोरूम प्राइज 2.50 करोड़ रुपये है जबकि ऑन रोड प्राइज 2.87 करोड़ रुपये है।
बता दें, इससे पहले जाह्नवी की बहन खुशी कपूर ने भी एक लग्जरी कार खरीदी थी, जिसे लेकर वह खूब चर्चा में आई थीं।
वहीं, जाह्नवी कपूर के काम की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से अपना बॉलीवुड करियर शुरू किया था। हाल ही में उलझ में नजर आने के बाद अब वह साउथ मूवी देवरा में नजर आएंगी।