Edited By Rahul Rana, Updated: 15 Dec, 2024 11:15 AM
सुहाना खान एक इवेंट में पहुंचीं तो पैपराजी की भीड़ ने उन्हें घेर लिया, लेकिन जैकी श्रॉफ ने उनकी मदद करते हुए कैमरा फ्लैश से बचाया। इस जेंटलमैन अटिट्यूड की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है।
बाॅलीवुड तड़का : शाहरुख खान और सुहाना खान जब भी पब्लिक प्लेस में नजर आते हैं, पैपराजी की भीड़ हमेशा उनके आसपास इकट्ठा हो जाती है। हाल ही में सुहाना खान भी एक इवेंट के लिए बाहर निकलीं, और जैसे ही वह वहां पहुंचीं, पैपराजी ने उन्हें घेर लिया।
सुहाना ब्लैक कलर की खूबसूरत ड्रेस में नजर आईं, जिसमें वह काफी स्टाइलिश और आकर्षक लग रही थीं। उनके कर्ली बाल और न्यूड मेकअप ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे। जैसे ही पैपराजी ने उन्हें देखा, तस्वीरें खींचने के लिए उनकी तरफ दौड़ पड़े। इस दौरान कैमरों की फ्लैश लाइट्स सुहाना की आंखों पर पड़ने लगीं, जिससे वह थोड़ी असहज महसूस करने लगीं।
यह सब देख बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने सुहाना की मदद की। उन्होंने पैपराजी से कहा, 'ठीक है, उसकी आंखों पर ज्यादा लाइट मत मारना', ताकि सुहाना को कोई परेशानी न हो। जैकी की यह मदद सुहाना के लिए काफी आरामदायक साबित हुई, और इसके बाद वह इवेंट में आगे बढ़ गईं।
इस प्यारे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यूजर्स ने इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने कहा, 'वाह, आप तो दिल के सच्चे इंसान हो', जबकि दूसरे ने जैकी श्रॉफ की तारीफ करते हुए लिखा, 'आप एक रियल जेंटलमैन हो।'