'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल ने दिखाई 4 दिन की बेटी की पहली झलक,हाथों से दिल बना दिखाए घर की लक्ष्मी पैर

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Dec, 2024 12:00 PM

sonnalli seygall announces name of her newborn baby girl with monochrome picture

'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल के घर हाल ही में नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी। 27 नवंबर को सोनाली ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। वहीं बेटी के जन्म के 4 दिन बाद सोनाली ने अपनी लाडो रानी की पहली झलक शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने ने अपनी बेटी...

मुंबई: 'प्यार का पंचनामा' फेम सोनाली सहगल के घर हाल ही में नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजी। 27 नवंबर को सोनाली ने प्यारी सी बेटी को जन्म दिया है। वहीं बेटी के जन्म के 4 दिन बाद सोनाली ने अपनी लाडो रानी की पहली झलक शेयर की।

PunjabKesari

 

इसके साथ ही उन्होंने ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया। फोटो में सोनाली को अपने पति आशीष एल सजनानी के साथ दिल बनाते हुए देखा जा सकता है। हालाँकि, जो प्यारा है और जिसने सभी का दिल जीत लिया वह उनकी बच्ची के प्यारे छोटे पैर थे जो शायद सो रही थी जब उसके माता-पिता यह यादगार तस्वीर क्लिक कर रहे थे।

PunjabKesari

 

सिर्फ इतना ही नहीं सोनाली के पति ने हाथ में अपनी लाडली के नाम को भी गुदवाया है। इस तस्वीर के साथ सोनाली ने एक नोट लिखा जिसमें उन्होंने और उनके आशीष ने अपनी बेटी के लिए जो नाम चुना, उसका खुलासा किया। कपल ने अपनी लाडली का नाम 'शुकर' रखा है।

 

 

तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा-'शुकर ए सजनानी | शुकर ए सजनानी 27.11.24 🙏हमारी खूबसूरत बेटी शुकर का परिचय—एक ऐसा नाम जो हमारे दिलों में हमारे जीवन भर के आभार को दर्शाता है। वह हमारा छोटा सा चमत्कार है, हमारे आस-पास मौजूद प्यार, खुशी और आशीर्वाद की प्रचुरता का एक जीवंत प्रमाण है। उम्मीद है कि वह हर पल में सुंदरता को पहचान पाएगी और कृतज्ञता से भरा जीवन जीएगी, ठीक वैसे ही जैसे वह हमारे लिए शब्दों से परे एक आशीर्वाद रही है। दुनिया में आपका स्वागत है, हमारी शुकर—हमारी प्रचुरता का चमत्कार। 💕🧿'

PunjabKesari

16 अगस्त, 2024 को सोनाली ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। सोनाली ने दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में उन्हें किताब पढ़ते हुए देखा जा सकता है, जबकि दूसरी तस्वीर में वे अपना बेबी बंप दिखाती नज़र आईं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!