सिंगर लेडी गागा ने तीसरी बार की सगाई! लेटेस्ट तस्वीरों में डायमंड रिंग फ्लाॅन्ट करती दिखी हसीना

Edited By Smita Sharma, Updated: 09 Apr, 2024 04:47 PM

is lady gaga engaged again singer flaunts huge diamond ring

फेमस अमेरिकन सिंगर लेडी गागा  गानों की धूम दुनियाभर में रहती है, लेकिन को पर्सनल लाइफ के कारण भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। इसके साथ ही वह किसे डेट कर रही हैं, उनका करेंट बॉयफ्रेंड कौन है... इस पर सारे फैंस की नजरें टिकी रहती हैं और अब लेडी गागा...

लंदन: फेमस अमेरिकन सिंगर लेडी गागा  गानों की धूम दुनियाभर में रहती है, लेकिन को पर्सनल लाइफ के कारण भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं। इसके साथ ही वह किसे डेट कर रही हैं, उनका करेंट बॉयफ्रेंड कौन है... इस पर सारे फैंस की नजरें टिकी रहती हैं और अब लेडी गागा जुड़ी कुछ ऐसी ही खबर सामने आ रही है, जिसे जानकर आप खुश हो जाएंगे।

PunjabKesari

 

ऐसा कहा जा रहा है कि लेडी गागा जल्द ही चर्च में व्हाइट गाउन पहनकर फादर के सामने बॉयफ्रेंड माइकल पोलांस्की को Kiss करने वाली हैं और उन्हें अपना हमसफर बनाने वाली हैं। जी हां! ऐसा हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि उनकी वायरल हो रही तस्वीरें गवाही दे रही है। इन तस्वीरों में वह अपनी इंगेजमेंट रिंग फ्लाॅन्ट कर रही हैं। 

PunjabKesari

 

सामने आई तस्वीरों में लेडी गागा ऑल ब्लैक लुक में नजर आ रही है। इन तस्वीरों में उनके लुक्स से ज्यादा बड़ी सी डायमंड रिंग ने सारी लाइमलाइट चुरा ली। Lady Gaga इन दिनों एंटरप्रेन्योर माइकल पोलांस्की को डेट कर रही हैं। इनके रिश्ते को सालभर से ऊपर हो चुका है। अब खबर आ रही है कि इन दोनों की सगाई हो गई है।  हालांकि, अभी तक लेडी गागा या माइकल पोलांस्की की तरफ से ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है।

PunjabKesari


मालूम हो कि इससे पहले लेडी गागा दो बार इंगेजमेंट कर चुकी हैं।2011 में उन्होंने शिकागो  फायर स्टार टेलर किन्नी के साथ डेटिंग शुरू की जिन्होंने उनके गाने "यू एंड आई" के वीडियो में अभिनय किया था और कपल ने वेलेंटाइन डे 2015 पर सगाई कर ली। इस मौके पर किन्नी ने गागा को दिल के आकार की अंगूठी पहनाई थी, लेकिन 2 साल बाद दोनों अलग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने हॉलीवुड टैलेंट एजेंट क्रिश्चियन कैरिनो संग डेटिंग की और सगाई की। ये रिश्ता भी ज्यादा वक्त तक नहीं चला और साल 2019 की शुरुआत में उनका ब्रेकअप हो गया।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!