Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Jan, 2025 02:00 PM
बाॅलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इस समय काफी चर्चा में हैं। हुमा कुरैशी के खबरों में बनने की वजह उनकी शादी है। जी हां, हुमा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह दुल्हन बने नजर आ रही हैं। हुमा किसी बाॅलीवुड एक्टर की नहीं बल्कि क्रिकेटर शिखर धवन की...
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इस समय काफी चर्चा में हैं। हुमा कुरैशी के खबरों में बनने की वजह उनकी शादी है। जी हां, हुमा की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिसमें वह दुल्हन बने नजर आ रही हैं। हुमा किसी बाॅलीवुड एक्टर की नहीं बल्कि क्रिकेटर शिखर धवन की दुल्हनिया बनीं है।
सामने आई तस्वीरों में शिखर धवन ने शेरवानी पहनी हुई है।वहीं हुमा गुलाबी शादी के लहंगे में दुल्हन की तरह सजी हुई है। तस्वीरों में शिखर धव हुमा को किस कर रहे हैं।इसके अलावा और भी तस्वीरें हैं जिन्हें एकबार देखने में लग रहा है कि दोनों की शादी हो गई है।
अब आप सोच रहे होंगे कि ना तो दोनों कभी साथ दिखे और ना ही कभी रिलेशनशिप की खबरें आईं तो ये सब कैसे हुआ तो हम आपको बता दें कि एआई द्वारा बनाई गई तस्वीरें हैं जिसमें दोनों को शादी करते हुए दिखाया गया है। इन तस्वीरों में कोई भी सच नहीं है ये केवल फेक हैं।
इन्हें डबल एक्सएल फिल्म से उठाया गया है, जिसमें हुमा और शिखर ने साथ में काम किया था। इस फिल्म में दोनों का एक डांस सीन भी था।