केजीएफ और कांतारा के बाद होम्बले फिल्म्स ने धूमम के साथ की धूम मचाने की तैयारी, फर्स्ट लुक आया सामने

Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 17 Apr, 2023 12:51 PM

homble films prepares to make a splash with dhoomam first look out

केजीएफ 2 और कंतारा के साथ, होम्बले फिल्मों ने पिछले साल दुनिया भर में दर्शकों के दिलों पर राज किया और बॉक्स ऑफिस विंडो पर भी अपना जलवा दिखाया।

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। केजीएफ 2 और कंतारा के साथ, होम्बले फिल्मों ने पिछले साल दुनिया भर में दर्शकों के दिलों पर राज किया और बॉक्स ऑफिस विंडो पर भी अपना जलवा दिखाया। इन मेगा-ब्लॉकबस्टर्स फिल्मों के साथ इंडस्ट्री में एक अलग स्टैंडर्ड सेट करने के बाद अब होम्बले फिल्म्स ने अपनी अगली फिल्म धूमम के साथ कमर कस ली है। इस फिल्म में फहद फासिल और नेशनल अवॉर्ड विनर अपर्णा बालमुरली हैं। जब से मुहूर्त शॉट के साथ फिल्म की घोषणा की गई है, इसने लोगों को फिल्म के बारे में बात करने पर मजबूर कर दिया है और लगातार बढ़ती इस प्रत्याशा को और बढ़ाने के लिए होम्बले फिल्म्स ने हाल में धूमम का पहला लुक जारी किया है।

जी हां, होमेबल फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया पेज पर धूमम का दिलचस्प और आकर्षक फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया है, जिसपर फहद फासिल और अपर्णा बालमुरली नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आग के बिना धुआं नहीं होता, ये है पहली चिंगारी। पेश है #Dhoomam का फर्स्ट लुक #DhoomamFirstLook"

पवन कुमार के निर्देशन में बनी धूमम, टायसन की ग्रैंड अनाउंसमेंट के बाद होम्बले फिल्म्स की तरफ से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में दूसरी फिल्म है। वहीं धूमम- मलयालम, कन्नड़, तमिल और तेलुगु सहित 4 भाषाओं में रिलीज़ होगी।

धूमम के अलावा, होम्बले फिल्म्स 'सलार', जिसके साथ साल की सबसे बड़ी फिल्म होने का दावा किया जा सकता है, और युवा जैसी पैन इंडिया भी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!