बीच व्यू, बिंदास स्टाइल...शादी के बाद नहीं थम रहा हिना खान का ग्लैमर,समंदर किनारे हाई स्लिट ड्रेस में फ्लाॅन्ट की टोन्ड लेग्स
Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Jul, 2025 03:41 PM

ग्लैमर और स्टाइल दिखाने के मामले में टीवी की 'अक्षरा बहू' यानि हिना खान हमेशा से आगे रहती हैं। शादी के बाद से हिना का ग्लैमर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक्ट्रेस शादी के बाद देसी लुक दिखाती नजर आती हैं लेकिन हिना ने एक- दो बार साड़ी- सूट पहना है।
मुंबई: ग्लैमर और स्टाइल दिखाने के मामले में टीवी की 'अक्षरा बहू' यानि हिना खान हमेशा से आगे रहती हैं। शादी के बाद से हिना का ग्लैमर थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक्ट्रेस शादी के बाद देसी लुक दिखाती नजर आती हैं लेकिन हिना ने एक- दो बार साड़ी- सूट पहना है।
इस बार डीवा ने स्लिट वाली ड्रेस में ऐसा रूप दिखाया कि फैंस की सांसे ही थम गईं। समंदर किनारे ग्रीन कलर की स्लिट ड्रेस में हिना कहर ढा रही हैं।

हसीना की ड्रेस का हाई नेक वाला स्टाइल है। साथ ही स्लीव्स भी फ्लेयर्ड के साथ काफी कूल नजर आ रही हैं।स्लिट वाले अटायर लुक में हिना अपनी टोन्ड लेग्स फ्लाॅन्ट कर रही हैं।

अटायर की हाई नेक होने की वजह से डीवा ने गले में कुछ भी नहीं पहना है। जबकि कानों में वो स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनी दिख रही हैं जो शॉर्ट लेंथ हेयर के साथ बिल्कुल परफेक्ट नजर आ रहे हैं।
