Hansika Motwani के खिलाफ भाभी नैन्सी ने दर्ज कराई FIR,शादी के 5 साल बाद पति और सास पर भी लगाए आरोप

Edited By Smita Sharma, Updated: 07 Jan, 2025 02:05 PM

hansika motwani sister in law files fir against husband and his family

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। हंसिका की भाभी यानी नैन्सी जेम्स ने अपने पति, ननद और सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। नैन्सी ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 498 ए, 323, 504, 506 और 34 के तहत 18 दिसंबर को अबोली पुलिस स्टेशन...

मुंबई: एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। हंसिका की भाभी यानी नैन्सी जेम्स ने अपने पति, ननद और सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। नैन्सी ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 498 ए, 323, 504, 506 और 34 के तहत 18 दिसंबर को अबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी।

PunjabKesari

नैन्सी का कहना है कि हंसिका और उनकी मां ज्योति उनकी मैरिड लाइफ में बहुत दखल अंदाजी करती हैं जिसकी वजह से उनके और उनके पति के बीच में दूरियां आ रही हैं।

PunjabKesari
नैन्सी को स्ट्रेस की वजह से बेल्स पालसी नाम की बीमारी का भी सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि नैन्सी दो साल से अपने पति से भी अलग रह रही हैं। नैन्सी ने खुलासा किया कि उन्होंने अपने पति, ननद और सास के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वो कुछ ज्यादा तो नहीं बता सकती लेकिन उन्हें अब कानूनी मदद की जरूरत है। इतना ही नहीं बल्कि नैन्सी का ये भी कहना है कि उनके साथ घरेलू हिंसी भी की जा रही है, जिससे वो परेशा हैं और स्ट्रेस में हैं।

PunjabKesari
बता दें कि नैन्सी और हंसिका मोटवानी के भाई प्रशांत ने साल 2020 में शादी की थी। नैन्सी के इन आरोपों ने अब ना सिर्फ हंसिका बल्कि उनके भाई प्रशांत और मां के लिए भी मुसीबत खड़ी कर दी है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!