'दादा जी को कभी किस किया है?' पोते की बात सुन ठहाके लगाकर हंसने लगीं दादी, देखें वायरल वीडियो

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Nov, 2022 01:07 PM

grandson asked grandmother have you ever kissed grandfather

एक कहावत है "मूल ज्यादा प्यारा सूद होता है" दादा-दादी के लिए बेटा तो मूल धन के समान होता है इसलिए उन्हें उतना तबज्जो नहीं देते हैं। वहीं पोता पोती सूद के समान होते हैं जिन्हें वे खूब लाड लडाते हैं। पोते के साथ दादा-दादी का प्यार हमेशा बना रहता है।...

मुंबई: एक कहावत है "मूल ज्यादा प्यारा सूद होता है" दादा-दादी के लिए बेटा तो मूल धन के समान होता है इसलिए उन्हें उतना तबज्जो नहीं देते हैं। वहीं पोता पोती सूद के समान होते हैं जिन्हें वे खूब लाड लडाते हैं। पोते के साथ दादा-दादी का प्यार हमेशा बना रहता है। हाल ही में दादी-पोते का एक वीडियो सामने आया जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पोता अपनी दादी से पूछता है कि दादी कब शादी हुई थी।

PunjabKesari

इस पर दादी कहती है कि शादी को 75 साल हो गए। तब पोता पूछता है कि दादी कभी दादा जी को चुम्मा ली हो इस पर दादी शरमा जाती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो लोगों को हंसा रहा है।

PunjabKesari

ये सारी बातचीत भोजपुरी में हो रही है। लोग इस वीडियो को सुनने के बाद अपनी हंसी को रोक नहीं पा रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो पर कई लोगों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tarun K Dasil (@tarun_dasil)

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!