Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Feb, 2025 12:35 PM

साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी इस समय विवादों में फंस गए हैं। चिरंजीवी ने 'ब्रह्म आनंदम' फिल्म की प्री-रिलीज इवेंट में एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब फजीहत हो रही है। क इवेंट के दौरान उन्होंने सरेआम पोते की चाहत और अपने घर...
मुंबई: साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी इस समय विवादों में फंस गए हैं। चिरंजीवी ने 'ब्रह्म आनंदम' फिल्म की प्री-रिलीज इवेंट में एक ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी खूब फजीहत हो रही है। क इवेंट के दौरान उन्होंने सरेआम पोते की चाहत और अपने घर को गर्ल्स हॉस्टल बताकर फंस गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें डर है कि कहीं उनके बेटे राम चरण को फिर से बेटी ना हो जाए।
चिरंजीवी ने 'ब्रह्म आनंदम' के इवेंट में कहा-'जब मैं घर पर होता हूं, तो ऐसा नहीं लगता कि मैं अपनी पोतियों-नातिनों से घिरा हुआ हूं। ऐसा लगता है कि मैं एक लेडीज हॉस्टल वार्डन हूं, जो चारों ओर महिलाओं से घिरा हुआ है। मैं (राम) चरण से यही चाहता हूं और कहता हूं कि कम से कम इस बार तो बेटा हो, ताकि हमारी विरासत आगे बढ़े, लेकिन उसकी बेटी उसकी आंखों का तारा है... मुझे डर है कि कहीं उसे फिर से लड़की न हो जाए।'
सोशल मीडिया पर चिरंजीवी के इस विवादित बयान का वीडियो वायरल हो रहा है। एक X यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- 'चिरंजीवी को डर है कि उनके बेटे राम चरण की एक और बेटी हो सकती है। 2025 में, एक मर्द उत्तराधिकारी के लिए ऐसा जुनून? यह निराशाजनक है, लेकिन आश्चर्यजनक नहीं। प्लीज नोट- मेरी एक लड़की है, और मैंने सैकड़ों लोगों से सुना है कि मैं अगला बेटा पैदा करूंगी। यह भयानक लगता है जब लोग चाहते हैं कि हम उन चीजों को कंट्रोल करें जो मैं नहीं कर सकती।'

सोशल मीडिया पर चिरंजीवी को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। लोग कह रहे हैं कि उन जैसे मेगास्टार का कद जहां सिनेमा के पर्दे पर इतना बड़ा है, वहीं उनकी सोच बहुत ही छोटी है। उन पर लैंगिक भेदभाव यानी लड़का-लड़की में फर्क करने के गंभीर आरोप लग रहे है।