Edited By suman prajapati, Updated: 07 Mar, 2025 10:01 AM

गोविंदा के करीबी दोस्त और लंबे समय से सेक्रेटरी रहे शशि प्रभु का निधन हो गया है। उनके निधन से एक्टर को बड़ा सदमा लगा है। इन सबके बीच, गोविंदा के दूसरे सेक्रेटरी शशि सिन्हा की मौत की खबरें उड़ीं, जिस पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है और साफ किया है कि मेरी...
मुंबई. गोविंदा के करीबी दोस्त और लंबे समय से सेक्रेटरी रहे शशि प्रभु का निधन हो गया है। उनके निधन से एक्टर को बड़ा सदमा लगा है। इन सबके बीच, गोविंदा के दूसरे सेक्रेटरी शशि सिन्हा की मौत की खबरें उड़ीं, जिस पर उन्होंने चुप्पी तोड़ी है और साफ किया है कि मेरी मौत नहीं हुई है, बल्कि शशि प्रभु की हुई है।
आईएएनएस को दिए एक बयान में शशि सिन्हा ने अपने निधन की अफवाहों को खारिज करते हुए कहा, 'मेरी मौत की झूठी खबर फैलने के बाद से मुझे फोन पर कई शोक संदेश और कॉल आ रहे हैं। चूंकि मेरा नाम गोविंदा के पुराने दोस्त और पूर्व सचिव शशि प्रभु से मिलता-जुलता है, इसलिए भ्रम के कारण यह झूठी खबर फैल गई। इल्जाम फिल्म के समय शशि प्रभु उनके सेक्रेटरी थे, उसके बाद से मैं यह काम देख रहा हूं।'

दूसरी तरफ बात करें शशि प्रभु की तो वह कई सालों से गोविंदा के सेक्रेटरी थे। दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। शशि हर सुख-दुख और उतार-चढ़ाव में गोविंदा के साथ रहे। जब एक्टर के पैर में उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगी थी, तब भी उन्होंने उनका बचाव किया था और हाल ही में गोविंदा के पत्नी सुनीता आहुजा संग तलाक की अफवाहों पर भी उन्होंने चुप्पी तोड़ी थी।