Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 04 Mar, 2025 12:13 PM

संजय लीला भंसाली उन बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक हैं, जिन्होंने हर बार एंटरटेनमेंट को नए मायनों में पेश किया है।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संजय लीला भंसाली उन बेहतरीन फिल्ममेकर्स में से एक हैं, जिन्होंने हर बार एंटरटेनमेंट को नए मायनों में पेश किया है। बड़े पर्दे पर अपनी भव्य और दिल छू लेने वाली फिल्मों से जादू बिखेरने के बाद, उन्होंने डिजिटल दुनिया में भी धमाकेदार एंट्री ली। उनकी पहली वेब सीरीज़ हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार ने अपने शानदार विज़ुअल्स, दिलकश म्यूजिक, दमदार कहानी और बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर न सिर्फ दर्शकों का दिल जीता, बल्कि क्रिटिक्स की भी वाहवाही बटोरी।
संजय लीला भंसाली की दमदार कहानी कहने की स्टाइल से सजी हीरामंडी में उनका खुद का बनाया हुआ शानदार म्यूजिक भी जान डालता है। ये म्यूजिक भंसाली के सुरों के प्रति गहरे प्यार को दिखाता है, लेकिन इस बार उन्होंने थोड़ा अलग करते हुए एलबम को विनाइल पर लॉन्च किया है, जो एकदम क्लासिक टच देता है।
हीरामंडी के लिमिटेड एडिशन विनाइल लॉन्च को लेकर सोनाक्षी सिन्हा और ताहा शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर भंसाली का समर्थन किया है।
हीरामंडी: द डायमंड बाज़ार ने दुनियाभर में जबरदस्त सराहना बटोरी और साथ ही संजय लीला भंसाली के म्यूजिक लेबल भंसाली म्यूजिक की भी शानदार शुरुआत की। यह वेब सीरीज़ इतनी पॉपुलर रही कि गूगल की 2024 की मोस्ट सर्च्ड लिस्ट में जगह बनाने वाली इकलौती इंडियन वेब सीरीज़ बन गई। साथ ही, IMDb की 2024 की मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज़ में भी यह #1 पर रही। भंसाली ने अपनी ग्लोबल मौजूदगी और मजबूत कर दी जब उन्होंने अपने म्यूजिक लेबल का ग्रैंड लॉन्च मिस वर्ल्ड 2024 के मंच पर किया। यहां उन्होंने अपनी पहली वेब सीरीज़ हीरामंडी के खूबसूरत गाने ‘सकल बन’ को दुनिया के सामने पेश किया। यह गाना मिस वर्ल्ड की टॉप 14 कंटेस्टेंट्स के साथ लॉन्च किया गया, जो उनके शानदार करियर का एक और ऐतिहासिक पड़ाव बन गया।

इसके अलावा, अब संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर को लेकर एक्साइटमेंट लगातार बढ़ रही है। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें पहली बार भंसाली के साथ रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की दमदार तिकड़ी बड़े पर्दे पर नजर आएगी। भव्यता और शानदार कहानी के लिए मशहूर भंसाली इस फिल्म के जरिए एक नया सिनेमाई अनुभव देने वाले हैं। लव एंड वॉर को 20 मार्च 2026 को रिलीज़ किया जाएगा, और फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।