प्रेग्नेंट हैं कियारा आडवाणी, Uttam Mohanty का निधन..पढ़ें मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें

Edited By suman prajapati, Updated: 28 Feb, 2025 06:31 PM

entertainment world top news

बी-टाउन में इस साल कई स्टार्स के घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजने वाली हैं। वहीं अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का नाम भी जुड़ गया है। जी हां, कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं। शादी के 2 साल बाद कियारा सिद्धार्थ संग अपने पहले बच्चे का स्वागत...

मुंबई. बी-टाउन में इस साल कई स्टार्स के घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजने वाली हैं। वहीं अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का नाम भी जुड़ गया है। जी हां, कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं। शादी के 2 साल बाद कियारा सिद्धार्थ संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। वहीं, फिल्म एक्टर उत्तम मोहंती का निधन हो गया है  रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लंबे समय से गंभीर लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें 8 फरवरी को भुवनेश्वर से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लंबे इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें...

Good News: सिद्धार्थ मल्होत्रा के घर गूंजेगी किलकारी, प्रेग्नेंट हैं कियारा आडवाणी

बी-टाउन में इस साल कई स्टार्स के घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजने वाली हैं। वहीं अब इस लिस्ट में एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का नाम भी जुड़ गया है। जी हां, कियारा आडवाणी प्रेग्नेंट हैं। शादी के 2 साल बाद कियारा सिद्धार्थ संग अपने पहले बच्चे का स्वागत करेंगी। ये गुडन्यूज को खुद कपल ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर सुनाई। सामने आई तस्वीर में कियारा और सिद्धार्थ अपने हाथों में नन्हें बच्चे की वुलन जुराब को फ्लाॅन्ट कर रहे हैं।

 

नहीं रहे जया प्रदा के भाई राजा बाबू,बड़े भइया के निधन से टूटी एक्ट्रेस लिखा भावुक पोस्ट 

एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। खबर है कि जया प्रदा बड़े भाई राजा बाबू का निधन हो गया है। उन्होंने हैदराबाद के एक निजी हाॅस्पिटल में आखिरी सांस ली।उनका अंतिम संस्कार 28 फरवरी को हैदराबाद में किया जाएगा।

'महिला के लिए बर्बाद की जिंदगी,काला जादू किया' SS Rajamouli पर लगा हैरेसमेंट का आरोप,दोस्त ने सुसाइड से पहले बनाया VIDEO

साउथ सिनेमा के जाने-माने फिल्ममेकर SS Rajamouli कानूनी पचड़े में फंस गए हैं।  उनके लंबे समय के दोस्त होने का दावा करने वाले उप्पलापति श्रीनिवास राव ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। मेट्टुगुडा पुलिस को लिखे एक पत्र में, श्रीनिवास राव ने कहा कि वह राजामौली को 1990 से जानते हैं और उन्होंने उन पर अपना जीवन बर्बाद करने और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उनका झगड़ा एक लव ट्राएंगल के कारण हुआ था।

 

दिग्गज एक्टर Uttam Mohanty का 66 की उम्र में निधन, लंबे समय से थे बीमार 

फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है। खबर है कि उत्तम मोहंती का निधन हो गया है।  रिपोर्ट्स के मुताबिक वह लंबे समय से गंभीर लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। हालत बिगड़ने के बाद उन्हें 8 फरवरी को भुवनेश्वर से दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लंबे इलाज के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

अगर यही बात अपनी मां या बेटी... आदर जैन के 'टाइमपास' कमेंट पर भड़कीं तारा सुतारिया की मां! एक पोस्ट से ठिकाने लगाई अक्ल

 राज कपूर की बहन रीमा जैन के बेटे आदर जैन ने हाल ही अलेखा आडवाणी से शादी की। अलेखा से पहले वह एक्ट्रेस तारा सुतारिया को डेट कर रहे थे और उनसे शादी होने वाली थी लेकिन कुछ सालों की डेटिंग के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। ब्रेकअप के बाद आदर ने तारा सुतारिया की दोस्त अलेखा को डेट किया। वहीं 21 फरवरी को उनसे शादी की। शादी के दिन आदर ने अलेखा के लिए अपना प्यार जताते हुए अपने पिछले रिलेशनशिप को 'टाइमपास' बताया था।आदर जैन ने कहा था कि वह तो हमेशा से अलेखा से ही प्यार करते थे और पिछले चार साल से टाइमपास कर रहे थे। आदर के इस टाइमपास वाले बयान को हर किसी ने तारा सुतारिया से जोड़ा था। वहीं अब आदर जैन के इसी कमेंट पर तारा सुतारिया की मां भड़क गईं।  उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर आदर जैन के सिर से  ढाई बोतल का नशा उतारा।

 

संगीत सेरेमनी पर 'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' पर थिरकीं प्राजक्ता कोली, ब्राइडमेड के एक्सप्रेशन देख नहीं रुकेगी हंसी

 एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने नेपाल में 25 फरवरी को लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड वृषांक खनल से शादी की।प्राजक्ता कोली की ये शादी बेहद खास थी क्योंकि उन्होंने जहां अपने पति की परंपराओं को बखूबी निभाया तो वहीं शादी में पुराने रिवाजों को तोड़ दिया। दरअसल, एक्ट्रेस ने शादी में पुराने रिवाजों को बदलते हुए महिला पंडित की मौजूदगी में शादी की रस्में निभाई। इतना ही नहीं उन्होंने एक ऐसे गाने पर डांस किया जिस पर किसी को उम्मीद नहीं थी। प्राजक्ता द कपिल शर्मा शो की रिंकू भाभी के साॅन्ग  'मेरे हसबैंड मुझको प्यार नहीं करते' पर थिरक रही हैं। 

गले में फूलों के हार और चेहरे पर राधे-राधे का टीका.. ठाकुर राधाबल्लभ की शरण में पहुंचे आशुतोष राणा

 बाॅलीवुड एक्टर आशुतोष राणा शुक्रवार को वृंदावन के अठखंभा स्थित प्राचीन ठाकुर राधाबल्लभ मंदिर  पहुंचे। इस दौरान उन्होंने श्रद्धा और भक्तिभाव से ठाकुरजी का पूजन-अर्चन किया। इसके साथ ही उन्होंने  मंदिर की प्राचीन परंपराओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस दौरान की वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। 

 

पति के बर्थडे में देबिना ने सास-ससुर को किया नजरअंदाज, गुरमीत के पेरेंट्स को खड़े देख यूजर्स बोले-सम्मान करो यार


टीवी इंडस्ट्री के फेमस कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी अपने परिवार के साथ अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी ज़िंदगी के खास पल शेयर करते रहते हैं। जहां गुरमीत चौधरी अपनी हालिया रिलीज हुई वेब सीरीज़ से अपने फैंस का दिल जीत रहे हैं, वहीं देबिना अपने एक नए व्लॉग को लेकर नफरत का सामना कर रही हैं। उनके फैंस को यह बात पसंद नहीं आई कि उन्होंने गुरमीत के माता-पिता को इग्नोर किया और उनके साथ सही तरह से व्यवहार नहीं किया। 

 


जिंदगी के प्यार खुशबू संग शादी के बंधन में बंधे कोरियोग्राफर कुमार शर्मा, रेड जोड़े में ट्विनिंग करता खूब जचा कपल
डांसिंग स्टार कुमार शर्मा और खुशबू ने हाल ही में गोवा के रीव बीच रिसॉर्ट में भव्य शादी की, जिसकी तस्वीरें न्यूली मैरिड कपल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं। फैंस कपल की इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें नई शुरुआत के लिए बधाइयां दे रहे हैं।


जावेद अख्तर से माफी मांग कंगना ने खत्म की 5 साल की कानूनी लड़ाई, कोर्ट के सामने हुई सुलह
एक्ट्रेस कंगना रनौत और गीतकार जावेद अख्तर के बीच कई सालों से कानूनी लड़ाई चल रही है। जावेद अख्तर के मानहानि मामले में कई बार कंगना को समन जारी हो चुका है, लेकिन वह कभी भी तारीख पर नहीं पहंची। वहीं, अब 5 साल की लंबी कानूनी लड़ाई के बाद, दोनों ने आपसी सहमति से मुकदमा खत्म करने का फैसला किया है। कंगना ने जावेद अख्तर से माफी मांग ली है और उनके साथ सुलह कर ली है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!