'महिला के लिए बर्बाद की जिंदगी,काला जादू किया' SS Rajamouli पर लगा हैरेसमेंट का आरोप,दोस्त ने सुसाइड से पहले बनाया VIDEO

Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Feb, 2025 08:32 AM

ss rajamouli close friend accuses him of torture and harassment

साउथ सिनेमा के जाने-माने फिल्ममेकर SS Rajamouli कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। उनके लंबे समय के दोस्त होने का दावा करने वाले उप्पलापति श्रीनिवास राव ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। मेट्टुगुडा पुलिस को लिखे एक पत्र में, श्रीनिवास राव ने कहा कि वह...



मुंबई:साउथ सिनेमा के जाने-माने फिल्ममेकर SS Rajamouli कानूनी पचड़े में फंस गए हैं।  उनके लंबे समय के दोस्त होने का दावा करने वाले उप्पलापति श्रीनिवास राव ने उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। मेट्टुगुडा पुलिस को लिखे एक पत्र में, श्रीनिवास राव ने कहा कि वह राजामौली को 1990 से जानते हैं और उन्होंने उन पर अपना जीवन बर्बाद करने और उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि उनका झगड़ा एक लव ट्राएंगल के कारण हुआ था।

PunjabKesari

एक वीडियो में उन्होंने दावा किया-'श्रीनिवास राव ने वीडियो शेयर कर कहा- 'मेरे पास आत्महत्या करने के अलावा कोई और ऑप्शन नहीं है। राजामौली ही वही इंसान हैं जिसकी वजह से मैं 55 साल की उम्र में भी अकेला हूं। हमने यमादोंगा तक साथ काम किया लेकिन एक महिला के लिए मेरा करियर बर्बाद कर दिया।लव ट्रांएगल की वजह से रिश्ते में कड़वाहट आ गई लेकिन उन्होंने मुझे सेक्रिफाइज करने को कहा। मैंने वो कर दिया। जब उन्हें लगा कि मैं लोगों को बता दूंगा तो उन्होंने मुझे टॉर्चर करना शुरू कर दिया वो तब तक मुझे टॉर्चर करते गए जब तक नंबर वन नहीं बन गए। मैं 55 साल का हूं और अकेला हूं।' 

PunjabKesari

 

 उन्होंने ये भी कहा कि उनके पास अपने दावों का कोई सबूत नहीं है और यहां तक कि उन्होंने अपनी जान लेने के बारे में भी सोचा। पुलिस से राजामौली का झूठ पकड़ने वाला टेस्ट कराने के लिए भी कहा। उन्होंनेकहा कि राजामौली ने उनपर काला जादू किया और वो बाकी मेकर्स को कम आंकते हैं। अभी यह क्लियर नहीं है कि उनके वीडियो को ऑनलाइन पोस्ट किए जाने के बाद श्रीनिवास को मदद मिली या नहीं।

वहीं राजामौली और उनकी टीम ने इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और कई लोग यह देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं कि वह इस स्थिति को कैसे संभालेंगे।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!